उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

मित्रता सच्चे दिल से होती है और हमेशा कायम रहती है

उज्जैन। संस्था परिवर्तन द्वारा अंतर्राष्ट्रीय मित्रता दिवस मनाया गया। इस दौरान पुराने मित्र मिले और जीवन के संस्मरण एक दूसरे से साझा किए। कार्यक्रम में साठ साल से अधिक पुराने मित्रों का मिलन हुआ। कार्यक्रम में सार्वभौम मानव विकास संस्थान के अध्यक्ष आचार्य शैलेंद्र पाराशर ने कहा कि मानव समाज का निर्माण संबंधों से होता है। मित्रता के निश्छल संबंधों में शर्त-स्वार्थ एवं अपेक्षा नहीं रहती है। मित्रता मूल्यों, मानसिकता,विचार, मनोवृत्ति एवं मन से होती है। मित्रता के संबंधों से खुशी, प्रसन्नता ,सुख,विश्वास एवं अपनत्व की अनुभूति होती है। मित्रता से अकेलेपन का एहसास नहीं होता है। परिवर्तन संस्था द्वारा आयोजित मित्रता दिवस के कार्यक्रम में मित्र मंडली में मित्रता के अनुभवों, उदाहरणों एवं काव्यात्मक अभिव्यक्ति के साथ सोल्लास व्यक्त किए।



इस दौरान कवित्री पुष्पा चौरसिया ने मित्रता पर अपनी कविता सुनाई एवं अपने संस्मरण साझा किए। संस्थाध्यक्ष एस.एस.नारंग ने मित्रता दिवस के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि मित्रों के इस समागम में साठ साल से अधिक पुराने मित्र सम्मिलित हुए हैं। वहीं सभी मित्रों ने अपने बचपन- से -वर्तमान तक के मित्रता के अनुभवों को सांझा कर मित्रता के ताने-बाने की सार्थकता का प्रमाण दिया। मित्रों की गोष्ठियाँ जीवन को ख़ुशहाल बनाये रखने में सहायक रहती हैं। कार्यक्रम में राकेश भार्गव, राकेश रावत, सुनील गुप्ता, डॉ. विमल गर्ग, शैलेंद्र पाठक, पुष्पा चौरसिया, प्रहलाद वर्मा, डी.के पारीक, संजय गुप्ता, शैलेंद्र गुप्ता, बुद्धिप्रकाश लोधी, अजीत श्रीमाल, अमित श्रीवास्तव प्रभात शकरगाय, राजेंद्र पेंडसे आदि ने भी अपने संस्मरण सुनाएं एवं अपनी यादें ताजा कीञ। संचालन एस.एस.नारंग किया। आभार अजीत श्रीमाल ने माना।

Share:

Next Post

जेल में कैदी भुगत रहे हैं स्वास्थ्य सेवाओं की किल्लत, नहीं होता नियम अनुसार चेकअप

Mon Aug 1 , 2022
गंभीर बीमार होने पर ही उपचार के लिए जिला अस्पताल के जेल वार्ड या अन्य अस्पताल भेजा जाता है उज्जैन। भैरवगढ़ जेल में करीब 3 साल बाद कैदियों के उपचार के लिए स्थायी चिकित्सक की नियुक्ति हो पाई है। हालांकि मानसिक रोगियों के उपचार के लिए हर सप्ताह जिला अस्पताल से डॉक्टर यहाँ पहुँचते हैं। […]