बड़ी खबर

दिल्‍ली : 24 से और बढ़ेगा प्रदूषण का स्तर, आने वाले दिनों में हालात और होंगे खराब

नई दिल्ली । दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण के कारण राजधानी वासियों के लिए आने वाले दिन मुश्किलें भरे हो सकते हैं। मौसम विभाग के अतिरिक्त महानिदेशक आनंद शर्मा ने बताया कि दिल्ली में आने वाले दिनों में हवा के नहीं चलने के कारण प्रदूषण के कण बने रहेंगे। इसी के कारण वातावरण में पीएम10 और पीएम 2.5 का स्तर बढ़ेगा। खासकर 24 अक्टूबर के बाद स्थितियां काफी बिगड़ेंगी।

आज गुरुवर को राजधानी दिल्ली में प्रदूषण का स्तर काफी ज्यादा रहा जिसके चलते कई स्थानों पर धुंध सी छाई रही। द्वारका के आसपास हवा की गुणवत्ता बेहद खराब रही। आने वाले दिनों में दिल्ली के हालात और खराब होने वाले हैं।

Share:

Next Post

आबादी घटने के संकेत और उसके प्रभाव

Thu Oct 22 , 2020
– प्रमोद भार्गव भारतीय आबादी के सिलसिले में नमूना पंजीकरण प्रणाली (एसआरएस) की सांख्यिकीय रिपोर्ट-2018 ने देश में आबादी घटने के संकेत दिए हैं। इस सर्वेक्षण के आधार पर 2018 में एक मां की उसके जीवनकाल में प्रजनन दर 2.2 आंकी गई। इस विषय के जानकारों का मानना है कि भारत की जनसंख्या स्थिर हो […]