मनोरंजन

‘राष्ट्रभाषा’ से ‘बायकॉट लाइगर’ तक, इस साल इन विवादों से जूझती रही साउथ इंडस्ट्री

डेस्क। बॉलीवुड के बाद लोग साउथ इंडस्ट्री के लोग दीवाने हैं, लेकिन इस साल साउथ सिनेमा बॉलीवुड से आगे निकल गया। बॉलीवुड की फिल्में इस साल बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा पाईं। वहीं, साउथ सिनेमा ने एक से बढ़कर एक ब्लॉकबस्टर फिल्में दीं। यह साल साउथ इंडस्ट्री के लिए बहुत अच्छा गुजरा। एक तरफ साउथ इंडस्ट्री की फिल्मों की चर्चा रही। वहीं, दूसरी तरफ कुछ विवादों ने भी जमकर सुर्खियां बटोरीं।

नयनतारा : इस लिस्ट में सबसे पहला नाम साउथ के क्यूट कपल अभिनेत्री नयनतारा और उनके पति विग्नेश शिवन का आता है। वे दोनों इस साल 9 जून 2022 को शादी के बंधन में बंधे थे। शादी के महज चार महीने बाद ही कपल ने माता पिता बनने की खुशखबरी फैंस को दी। इसके बाद बवाल मच गया। नयनतारा और विग्नेश पर सेरोगेसी के नियमों का उल्लंघन करने का आरोप लगा। तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री एमए सुब्रमण्यम ने कार्रवाई का आदेश दिया। इसके बाद कपल ने खुलासा किया कि उनकी शादी छह साल पहले ही रजिस्टर हो गई थी। कपल को जांच में निर्दोष पाया गया।

कांतारा : पैन इंडिया फिल्म ‘कांतारा’ ने अपनी सफलता की नई कहानी लिखी है। अपनी दमदार कहानी, कलाकारों की शानदार अदाकारी और बॉक्स ऑफिस ताबड़तोड़ कमाई के चलते यह ब्लॉकबस्टर फिल्म सुर्खियों में रही, लेकिन इसके एक गाने ‘वराह रूपम’ को लेकर विवाद खड़ा हो गया। फिल्म के निर्माताओं पर गाना चोरी करने का आरोप लगा। कहा गया कि फिल्म का गाना ‘वराम रूपम’, ‘नवरसम’ गाने की कॉपी है। इसके बाद फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ‘वराम रूपम’ के नए वर्जन के साथ रिलीज किया गया।


लाइगर : साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा की फिल्म ‘लाइगर’ रिलीज से पहले सुर्खियों में थी। फिल्म को बायकॉट करने की मांग हुई और यह बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही। फिल्म के रिलीज के बाद राजनेता बक्का जुडसन ने शिकायत दर्ज कराई थी कि ‘लाइगर’ में कई राजनेताओं की काली कमाई का इस्तेमाल करके उसे सफेद किया गया, जिसके बाद ईडी ने जांच शुरू कर दी थी। वहीं, इस मामले में विजय देवरकोंडा समेत फिल्म के निर्देशक पुरी जगन्नाध और निर्माता चार्मी कौर से पूछताछ की गई थी।

धनुष-ऐश्वर्या : साउथ सुपरस्टार धनुष और ऐश्वर्या रजनीकांत के तलाक की खबरों ने भी खूब सुर्खियां बटोरीं। दोनों ने शादी के 18 साल बाद इसी साल जनवरी में अलग होने के फैसला किया था। दोनों के तलाक के फैसले से सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया। इसके बाद सुपरस्टार रजनीकांत के घर बैठक हुई, जिसमें धनुष और ऐश्वर्या भी शामिल हुए। रजनीकांत के समझाने के बाद दोनों ने अक्तूबर को तलाक लेने का फैसला वापस ले लिया।

किच्चा सुदीप : फिल्म ‘केजीएफ 2’ की सफलता के बाद राष्ट्रभाषा पर विवाद खड़ा हो गया। अभिनेता किच्चा सुदीप ने बयान दिया कि हिंदी अब राष्ट्रभाषा नहीं रही, जिसके बाद बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन ने इस पर प्रतिक्रिया दी। अजय देवगन ने ट्वीट किया था कि अगर हिंदी राष्ट्रभाषा नहीं रही तो साउथ की फिल्मों को हिंदी में डब क्यों किया जाता है? इसके बाद किच्चा सुदीप ने भी ट्वीट किया, ‘मैंने जिस वजह से यह बात कही है वह बिलकुल अलग थी। मुझे लगता है कि अब वह वजह आप तक पहुंच गई है।’ इसके बाद यह विवाद साउथ इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड तक पहुंच गया।

Share:

Next Post

नए साल में इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट पर मंथन, दुबई से 40 लोगों का दल आएगा

Wed Dec 21 , 2022
ग्लोबल फोरम फार इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट की पहल इन्दौर। प्रवासी भारतीय सम्मेलन के पहले बिल्डिंग इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के लिए देश-विदेश के जानकार इंदौर आ रहे हैं। यह सभी इंदौर में मूलभूत सुविधाओं के विस्तार और यहां भविष्य में नई कार्य योजना पर विचार करेंगे। नए साल में 1 व 2 जनवरी को तकरीबन 50 से ज्यादा […]