इंदौर न्यूज़ (Indore News)

नए साल में इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट पर मंथन, दुबई से 40 लोगों का दल आएगा

  • ग्लोबल फोरम फार इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट की पहल

इन्दौर। प्रवासी भारतीय सम्मेलन के पहले बिल्डिंग इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के लिए देश-विदेश के जानकार इंदौर आ रहे हैं। यह सभी इंदौर में मूलभूत सुविधाओं के विस्तार और यहां भविष्य में नई कार्य योजना पर विचार करेंगे। नए साल में 1 व 2 जनवरी को तकरीबन 50 से ज्यादा जानकार इंदौर आएंग,े जिसमें 40 सदस्य दल दुबई का रहेगा।ग्लोबल फोरम फॉर इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट लगातार इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट और आधुनिक व्यापारिक और रोजगार परख योजनाओं के लिए कार्य कर रहा है केंद्र और राज्य सरकार के साथ योजनाओं के प्रचार-प्रसार और समय-समय पर युवाओं को ट्रेनिंग भी कराई जाती है।

संस्था अध्यक्ष दीपक भंडारी ने बताया कि1 व 2 जनवरी को बिल्डिंग डेवलपर इन्फ्रास्ट्रक्चर समिट का आयोजन किया जाएगा। इसमें रियल एस्टेट कंस्ट्रक्शन डेवलपमेंट के 50 से ज्यादा जानकार विदेशों से आ रहे हैं। होटल मेरियट में होने वाली इस दो दिवसीय मिनी इन्वेस्टर समिट का उद्देश्य यह है कि इंदौर में विकास की नई संभावनाओं के साथ विश्व पटल पर यहां किस तरह की नई पहल की जा सकती है। इस पर मन्थन किया जाएगा भंडारी ने बताया कि इस सम्मेलन में साउथ अफ्रीका और एशिया के दूसरे देशों के साथ तकरीबन 40 सदस्यीय दल का दुबई से 31 दिसंबर को इंदौर में आना तय हुआ है। कार्यक्रम में ट्रेड इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट और एक्सपोर्ट को बढ़ावा देने के साथ ही यहां के युवाओं को अत्याधुनिक बनाने पर भी चर्चा होगी


365 करोड का मल्टी फैसिलिटी पार्क
भविष्य में इन्फ्रास्ट्रक्चर निर्माण को लेकर संस्था की बैठक में इंदौर विकास प्राधिकरण अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा ने बताया कि केंद्र सरकार गति शक्ति प्रोजेक्ट में देवास नाका पर 21 एकड़ जमीन पर 365 करोड़ रुपए की लागत से मल्टी फैसिलिटी इंटरनेशनल लॉजिस्टिक्स पार्क का निर्माण किया जा रहा है। बैठक में ग्लोबल फोरम इंडस्ट्री डेवलपमेंट के सदस्यों के साथ ही इंदौर में पर्यटन उद्योग को बढ़ावा देने के विषयों पर भी चर्चा की गई , जिसमें इंदौर को देश एवं विश्व स्तर पर निखारने और यहां पर बेहतर सुविधाएं देने के साथ भविष्य का इंदौर बनाने जैसे मुद्दों पर विभिन्न संस्थाओं के आर्किटेक्ट इंजीनियर शामिल हुए मुख्य रूप से वेद प्रकाश दुबे, कविता ठाकुर, सतीश शर्मा, अखिल रायकवार, जय परिहार, कमल किशोर गुप्ता, अंकित कुंभकार आदि ने अपने विचार रखे।

Share:

Next Post

पाकिस्तानी सेना का पलटवार, 35 आतंकी ढेर

Wed Dec 21 , 2022
कब्जे वाली इमारत को कराया मुक्त इस्लामाबाद।  पाकिस्तानी सेना (Pakistan Army) ने खैरपख्तून बन्नू जिले (Khairpakhtoon Bannu District) में स्थित काउंटर टेररिज्म सेंटर (Counter Terrorism Center) पर हमला कर 35 तालिबानी आतंकियों (Taliban terrorists) को मौत के घाट उतारते हुए तालिबानी आतंकियों (Taliban terrorists) द्वारा बंधक बनाए गए 12 जवानों को मुक्त करा लिया है, […]