मनोरंजन

ट्विंकल खन्ना से लेकर सोनाली बेंद्रे तक, शादी के बाद इन एक्ट्रेसेस ने छोड़ दी एक्टिंग की दुनिया

डेस्क। आपने अक्सर सुना होगा की ‘शादी के बाद सब कुछ बदल जाता है’। चाहे बात आम आदमी की लाइफ को हो या बॉलीवुड स्टार्स की सबकी जिंदगी की गाडी ऐसे ही शब्दों से कहती हुई चलती हैं। ऐसे में बात करें अगर बॉलीवुड की तो यहां पर एक्ट्रेस का सफर वैसे भी बहुत कम होता है और शादी के बाद तो करियर पर ब्रेक ही लग जाता है। हर किसी एक्ट्रेस का सपना फिल्म इंडस्ट्री में कामयाब होना होता है। वह अपने किरदार और एक्टिंग से लोगों के दिलों में राज करना चाहती हैं। लेकिन बॉलीवुड की कई ऐसी एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने शादी के बाद अपने करियर को अलविदा कह दिया।

सोनाली बेंद्रे : फिल्म ‘बॉम्बे के आइटम’ सॉन्ग ‘हम्मा-हम्मा’ के साथ अभिनेत्री सोनाली ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। सोनाली ने बॉलीवुड में सभी टॉप एक्टर्स के साथ काम किया है, उन्होंने साल 2002 में फिल्म एक्टर-डायरेक्टर गोल्डी बहल से शादी की और फिल्म इंडस्ट्री को छोड़ दिया। शादी के बाद सोनाली को 2003 में फिर से सिल्वर स्क्रीन पर ‘कल हो ना हो’ में स्पेशल अपीयरेंस करते हुए देखा गया। फिल्म ‘वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई’ में उनकी विशेष भूमिका थी। उन्होंने 2014 में टीवी शो ‘अजीब दास्तान है ये’ से छोटे पर्दे पर डेब्यू किया था।

मीनाक्षी शेषाद्री : अभिनेता ऋषि कपूर और अभिनेत्री मीनाक्षी शेषाद्री की फिल्म दामिनी से मीनाक्षी को बहुत अधिक सराहना मिली थी। अपने शानदार करियर में उन्होंने कई फिल्मों से सफलता पाई थी लेकिन कुछ समय बाद उन्होंने फिल्मों से दूरी बना ली थी और शादी करके अमेरिका में बस गई थी।


नम्रता शिरोडकर : पूर्व फेमिना मिस इंडिया 1993, नम्रता शिरोडकर ने एलओसी कारगिल, अस्तित्व, और ब्राइड एंड प्रेजुडिस जैसी कई फिल्मों में दिखाई दीं। नम्रता अपने पति महेश बाबू से साल 2000, में फिल्म ‘वामसी’ के सेट पर मिलीं। फिल्म शूटिंग कि खत्म होने के बाद दोनों एक-दूसरे को डेट करने लगें।पांच साल बाद दोनो ने शादी कर ली और अब वह अपने परिवार के साथ हैदराबाद में रहती हैं।

ट्विंकल खन्ना : ट्विंकल ने बॉलीवुड के सभी खानों के साथ काम किया पर एक्ट्रेस के रूप में अपनी पहचान नहीं बना सकी। उनकी आखिरी फिल्म ‘लव के लिए कुछ भी करेगा’ थी। साल 2001 में, उन्होंने अपने ब्वॉयफ्रेंड अक्षय कुमार से शादी की और फिल्म इंडस्ट्री छोड़ दी। वह अब एक इंटीरियर डिजाइनर, एक स्तंभकार और एक ऑथर हैं।

असिन : बॉलीवुड अभिनेत्री असिन ने आमिर खान के साथ साल 2008 में रिलीज हुई फिल्म गजनी में काम किया था। इससे उनके बॉलीवुड करियर की शुरुआत हुई थी। असिन ने कई हिट फिल्मों में भी काम किया था लेकिन असिन की शादी साल 2016 में माइक्रोमैक्स के सह-संस्थापक राहुल शर्मा से होने के बाद उन्होंने फिल्मी करियर छोड़ दिया।

Share:

Next Post

एपीजे अब्दुल कलाम सैटेलाइट व्हीकल मिशन-2023 लॉन्च, स्कूली बच्चों के बनाए 150 Satellite भी शामिल

Sun Feb 19 , 2023
चेंगलपट्टू। मार्टिन फाउंडेशन ने डॉ एपीजे अब्दुल कलाम इंटरनेशनल फाउंडेशन और स्पेस जोन इंडिया के साथ मिलकर रविवार को तमिलनाडु के चेंगलपट्टू जिले के पट्टीपोलम गांव से एपीजे अब्दुल कलाम सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल मिशन-2023 लॉन्च किया। इस कार्यक्रम में तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई साउंडराजन भी मौजूद थीं। आधिकारिक बयान के अनुसार, देश के विभिन्न हिस्सों […]