बड़ी खबर

पटना-गुवाहाटी फ्लाइट में ईंधन लीक होने से मचा हड़कंप, बड़ा विमान हादसा टला

पटना। बिहार की राजधानी पटना (Patna) से गुवाहाटी (Guwahati) जाने वाली फ्लाईबिग की फ्लाइट (flybig flight) मंगलवार को गुवाहाटी से आने के बाद पटना एयरपोर्ट पर ग्राउंडेड (grounded at patna airport) हो गई। दरअसल, विमान को पटना से गुवाहाटी लौटना था, लेकिन विमान के एक हिस्से से ईंधन का रिसाव (fuel leak) होने लगा। उड़ान से ठीक पहले हुई इंजीनियरों की जांच में इसका पता चला। चार घंटे की मशक्कत के बाद भी जब इसे ठीक नहीं किया जा सका तो विमान को पटना एयरपोर्ट पर ही ग्राउंडेड कर दिया गया। एयरपोर्ट सूत्रों ने बताया कि विमान की तकनीकी समस्या का समय रहते पता चल गया वरना बड़ा हादसा हो सकता था।


मंगलवार शाम पटना से गुवाहटी जाने के लिए 66 यात्रियों की सुरक्षा जांच के बाद बोर्डिंग कराई गई। यात्रियों का चेक इन लगेज भी विमान में लोड हो चुका था, लेकिन टेकऑफ से पहले जब इंजीनियर ने विमान की जांच की तो तकनीकी खराबी का आभास हुआ। इसके बाद यात्रियों को विमान में आई खराबी की जानकारी दी गई और विमान से उतने को कहा गया। देर रात जब विमान के ग्राउंडेड होने की जानकारी दी गई तो यात्री हंगामा करने लगे।

इस बीच एयरलाइंस कर्मियों से उनकी नोकझोंक भी हुई। यात्री विमानन कंपनी के प्रतिनिधियों से दूसरे विमान मंगाने की जिद करने लगे। सीआईएसएफ की मदद किसी तरह शांत कर यात्रियों को होटलों में भेजा गया। दरअसल, रात में गुवाहाटी की दूसरी फ्लाइट नहीं होने से विमानन कंपनी यात्रियों को नहीं भेज सकी। कई यात्रियों को कामाख्या में पूजा करने के बाद दूसरी जगह जाना था। विमान में कुछ छात्र भी सवार थे, जिनकी बुधवार को परीक्षा थी।

4 घंटे इंतजार के बाद भी नहीं जा सके
विमान मंगलवार की शाम को करीब पौने छह बजे आई और सवा छह बजे टेकऑफ करना था। यात्रियों को चार घंटे तक उड़ान के लिए इंतजार करना पड़ा, बावजूद वे नहीं जा सके।

Share:

Next Post

उत्तर कोरिया में अमेरिकी फिल्म देखना छात्रों को पड़ा भारी, सरेआम मार दी गोली

Wed Dec 7 , 2022
सियोल. उत्तर कोरिया (North Korea) ने दक्षिण कोरियाई और अमेरिकी फिल्में (american movies) देखने के लिए हाई स्कूल के दो छात्रों को मौत के घाट उतार दिया. एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया है. कोरियाई नाटकों (korean dramas) जिसे के-ड्रामा के नाम से जाना जाता है, को देखना या उसे डिस्ट्रीब्यूट करना उत्तर कोरिया […]