इंदौर न्यूज़ (Indore News) देश मध्‍यप्रदेश

इंदौर में हो सकता है G-20 शिखर सम्मेलन !

इंदौर। इंदौर शहर को एक अंतर्राष्ट्रीय स्तर के सम्मेलन की मेजबानी मिल सकती है, जी-20 शिखर सम्मेलन 2023 इस बार मध्य प्रदेश की औद्योगिक राजधानी इंदौर में हो सकता है, इसके लिए तीन सदस्यीय टीम इंदौर पहुंचेगी वहीं, अंतरराष्ट्रीय संस्था जी-20  शिखर सम्मेलन को लेकर विदेश मंत्रालय के प्रोटोकॉल डिविजन के डॉ. असीम वोरा की तरफ से इंदौर प्रशासन को भी एक पत्र जारी किया गया है। इस पत्र में कहा गया है कि सम्मेलन के आयोजन के लिए लोकेशन देखने टीम  इंदौर आएगी, जिसमें समिट डिविजन के ओएसडी प्रवीण जाखर, प्रोटोकॉल डिविजन  ऑफिसर रोहित शर्मा, समिट डिविजन कंसल्टेंट नवीन सक्सेना शामिल रहेंगे।


जानकारी के अनुसार, टीम ब्रिलियंट कनवेंशन सेंटर समेत कुछ अन्य लोकेशन का देखने जा सकती है। कलेक्टर मनीष सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि ​पत्र में सिर्फ टीम के आने की बात कही गई है, इंदौर दौरे पर आने वाले टीम के सदस्यों को कुछ लोकेशन दिखाएंगे, इसे लेकर उच्च स्तर पर अधिकारियों से भी चर्चा की जा रही है।

Share:

Next Post

खुशखबरी! बढ़ सकती है Retirement की उम्र और Pension की राशि, सरकार कर रही है विचार

Thu Mar 3 , 2022
नई दिल्ली: केंद्र सरकार कर्मचारियों को जल्दी ही खुशखबरी दे सकती है. कर्मचारियों के रिटायरमेंट (retirement of employees) की उम्र और पेंशन की राशि बढ़ाने पर सरकार विचार कर रही है. प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार समिति की तरफ से ये प्रस्ताव (Universal Pension System) भेजा गया है. इसमें देश में लोगों के काम करने की […]