विदेश

गरीब देशों के ऋण राहत को जी-20 देशों ने 6 महीनों के लिए बढ़ाया

रियाद । जी-20 देशों ने गरीब देशों की ऋण राहत को जून 2021 तक 6 महीनों के लिए बढ़ा दिया है। वर्चुअल बैठक के दौरान गवर्नरों और मंत्रियों ने गरीब देशों को सहयोग करने के लिए सहमति जताई।
सउदी जी-20 देशों की ओर से जारी की गई विज्ञप्ति में कहा गया है कि डेब्ट सर्विस सस्पेंशन इनिशिएटिव (डीएसएसआई) के तहत ऋण में राहत की अवधि को 6 महीनों के लिए बढ़ा दिया गया है। साथ ही यह भी कहा गया है कि इसे साल 2021 के अंत तक भी बढ़ाया जा सकता है। इसके साथ ही विज्ञप्ति में कहा गया है कि ऋण माफी में जी-20 निजी क्षेत्र की प्रतिक्रिया निराश करने वाली है।
उल्लेखनीय है कि जी-20 देशों ने अप्रैल 2020 में इसका समर्थन किया था, ताकि गरीब देशों को कोरोना महामारी के प्रभाव से उबरने में मदद मिल सके और उनकी ऋणों में राहत देकर मदद की जी सके।

Share:

Next Post

इलियाना डिक्रूज और रणदीप हुड्डा की अगली फिल्म 'अनफेयर एंड लवली'

Fri Oct 16 , 2020
इलियाना डिक्रूज और रणदीप हुड्डा की अगली फिल्म की घोषणा हो गई है। फिल्म का टाइटल ‘अनफेयर एंड लवली’ है। इस फिल्म में पहली बार इलियाना डिक्रूज और रणदीप हुड्डा साथ में स्क्रीन शेयर करेंगे। बलविंदर सिंह जंजुआ (प्रसिद्ध पटकथा लेखक सांड की आंख और मुबारकां) इस फिल्म से निर्देशन की शुरुआत कर रहे है। […]