इंदौर. पूर्व मंत्री ( former minister) सज्जन सिंह वर्मा ( Sajjan Singh Verma) के पुत्र गगन वर्मा (Gagan Verma) का आकस्मिक निधन हो गया है। गगन वर्मा पिछले तीन-चार महीनों से बीमार थे।
शवयात्रा आज गुरुवार 15 मई को दोपहर 3 बजे निज निवास 122 पलसीकर कॉलोनी से रीजनल पार्क मुक्ति धाम ले जाई जाएगी। श्री वर्मा के पुत्र 25 साल पहले सीढिय़ों से गिर गए थे। इस हादसे से कमर में गहरी चोट आई थी। जिसके बाद से ही व्हील चेयर पर थे। तीन चार महीनें से तबियत ज्यादा खराब होने लगी थी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved