बड़ी खबर व्‍यापार

बढ़त के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्‍स में 363 अंकों की उछाल

नई दिल्‍ली। कारोबारी सप्‍ताह के दूसरे दिन मंगलवार को भी घरेलू शेयर बाजार में तेजी का रुख बना हुआ है। हालांकि, बाजार पिछले सात दिनों से तेजी के साथ कारोबार कर रहा है।

कारोबार के दौरान बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 363.22 अंकों यानि 0.85 फीसदी की तेजी के साथ 42,960.65 के स्‍तर पर और नेशनल स्‍टॉक एक्‍सेचेंज (एनएसई) का निफ्टी 94.70 अंकों यानी 0.76 फीसदी की तेजी के साथ 12,555.75 के स्‍तर पर ट्रेंड कर रहा है।

खबर लिखे जाने तक बाजार की तेजी को बैंकिंग शेयर लीड कर रहे हैं। बैंक इंडेक्स में 681 अंकों की बढ़त है। बाजार में मेटल, ऑटो और आईटी शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं, निफ्टी में बजाज फाइनेंस और इंडसइंड बैंक के शेयरों में 4-4 फीसदी की तेजी है। एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर भी 3-3 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि सप्‍ताह के पहले कारोबारी दिन को सेंसेक्स 704.37 अंक यानी 1.68 फीसदी ऊपर 42,597.43 के स्‍तर पर और निफ्टी 197.50 अंक यानी 1.61 फीसदी ऊपर 12,461.05 के स्‍तर पर बंद हुआ था। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

नवंबर में लगेगा साल का आखिरी चंद्रगहण, भारत में दिखेगा या नहीं जानिए

Tue Nov 10 , 2020
साल 2020 का आखिरी दूसरा महीना नवंबर चल रहा है और इस मास में इस साल का आखिरी चंद्रग्रहण लगाने जा रहा है। साल का आखिरी चंद्रग्रहण नवंबर मास की 30 तारीख़ दिन सोमवार को लगेगा। इस साल में कुल 6 (चंद्र ग्रहण -4 और सूर्य ग्रहण-2) ग्रहण लगने हैं, जिसमें से आखिरी चंद्रग्रहण 30 […]