खेल

गंभीर ने बताया, क्यों ईशांत की जगह सिराज को मिलना चाहिए था मौका

नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है। इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। टी ब्रेक तक इंग्लैंड ने महज 2 विकेट गंवाए हैं काफी अच्छी स्थिति में नजर आ रही है। भारत की टीम को मैच की शुरुआत से पहले उस समय बड़ा झटका लगा, जब अक्षर पटेल चोटिल होने के चलते पहले टेस्ट मैच से बाहर हो गए।


कप्तान विराट कोहली ने मोहम्मद सिराज की जगह अनुभवी ईशांत शर्मा पर विश्वास दिखाया और उनको टीम में प्लेइंग इलेवन में शामिल किया। इसी बीच, गौतम गंभीर कोहली के फैसले से नाखुश नजर आए और उन्होंने बताया कि क्यों ईशांत की जगह सिराज को प्लेइंग इलेवन में जगह मिलनी चाहिए थी।

ईसपीएन क्रिकइंफो से बात करते हुए गौतम गंभीर ने सिराज और ईशांत के बीच चुनाव को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा, ‘हां, मैं बिल्कुल करता क्योंकि ईशांत ने काफी लंबे समय से लाल गेंद से क्रिकेट नहीं खेली है। सीधे आईपीएल, उसके बाद वह चोटिल गए और फिर उन्होंने टी20 क्रिकेट खेली। और अगर आप चेन्नई की कंडिशंस में खेलते हैं तो यह और भी कठिन हो जाता है। मौसम आपको काफी परेशान कर सकता है। इसके साथ ही आपको 16 से 17 ओवर एक दिन में फेंकने होते हैं, आपके पास तीसरा तेज गेंदबाज नहीं है कि आप 12 से 13 ओवर करके निकल जाए दिन के अंदर। आपको कम से कम 15 से 16 ओवर करने होंगे।’



गंभीर ने आगे कहा, ‘इसके साथ ही लय में भी रहना जरूरी होगा। टी20 क्रिकेट में गेंदबाजी करना आसान है, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में नहीं, यहां पर आपको चीजों को करके दिखाना होता है। तो, मैं ईशांत को नेट्स में लंबे स्पेल डालने को कहता ताकि वह अपनी बॉलिंग फिटनेस हासिल कर सकें और सिराज को प्लेइंग इलेवन में मौका देता। आपको मोटेरा स्टेडियम में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच में तीन तेज गेंदबाज खिलाने पड़ सकते हैं, तो आपको ईशांत को मोटेरा के लिए तैयार करना चाहिए था या फिर दूसरे टेस्ट के लिए और पहले टेस्ट में सिराज के साथ जाना चाहिए था।’

Share:

Next Post

यूपी शासन से नाराज एक परिवार के सात सदस्‍यों ने आत्‍महत्‍या की कोशिश की

Fri Feb 5 , 2021
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सनसनीखेज घटना सामने आई है। राजधानी के हजरतगंज थाना क्षेत्र स्थित लोक भवन गेट के सामने एक बार फिर आत्मदाह की कोशिश की गई है। शुक्रवार को एक ही परिवार के 7 लोगों ने खुद पर पेट्रोल डाल कर आत्मदाह करने की कोशिश की है। इस दौरान मौके […]