विदेश

Gambia: भारत की कफ सिरप की वजह से नहीं हुई थी बच्चों की मौत?

नई दिल्ली। मेडेन फार्मा कंपनी (Maiden Pharma Company) की तीन कफ सिरप (three cough syrups) को लेकर WHO ने अलर्ट जारी किया गया था। दावा किया गया था कि गांबिया में इसी कंपनी की कफ सिरप की वजह से 66 बच्चों की मौत (66 children died due to cough syrup) हो गई थी। हालांकि अब गांबिया (Gambia) की मेडिसिन कंट्रोल एजेंसी ने कहा है कि इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि खांसी की दवाई की वजह से ही बच्चों की किडनी खराब हुई थी। मेडेन फार्मा ने भी आधिकारिक बयान जारी कर कहा है कि गांबिया ने अब तक पुष्टि नहीं की है कि बच्चों की मौत की वजह क्या थी।

मेडेन फार्मा ने कई बातें बताई हैं। कंपनी ने कहा कि वह कुछ भी घरेलू मार्केट में नहीं बेच रही है। इसके अलावा वह अपना कच्चा माल प्रमाणित और प्रतिष्ठित कंपनयों से ही खरीदती है। कंपनी ने कहा कि सीडीएससीओ के अधिकारी प्लांट पर गए थे और उन्होंने दवाइयों के सैंपल जांच की खातिर लिए हैं। कंपनी को जांच की रिपोर्ट का इंतजार है।


डब्लूएचओ के अलर्ट के बाद हरियाणा सरकार ने भी सोनीपत बेस्ड मेडेन फार्मा के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की थी। राज्य में कंपनी के उत्पादन पर रोक लगा दी गई थी। दावा किया गया था कि जांच के दौरान मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में कुछ गड़बड़ियां पाई गईं। वहीं हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा था कि जिन तीन दवाइयों को लेकर अलर्ट जारी किया गया है उनके सैंपल कोलकाता भेजे गए थे। कंपनी को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया था।

दरअसल WHO ने मेडेन फार्मा लिमिटेड की बनाई खांसी की दवाई पर चेतावनी जारी की थी। रिपोर्ट्स में बताया गया था कि इन कफ सिरप में डाइथीलीन ग्लाइकोल और एथिलीन ग्लाइकोल की ज्यादा मात्रा मिलाई जा रही थी। जो कि स्वास्थ्य के लिए खतरनाक थी। इन दवाओं के नाम प्रोमेथाजिन ओरल सल्यूशन, कोफेक्समालिन बेबी कफ सिरप और मकॉफ बेबी कफ सिरप और मैग्रीप एन कल्ड कफ सिरप थे।

Share:

Next Post

IND vs BAN : टी20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश पर भारत की जीत से भड़के पाक फैन्स, अंपायर्स पर लगाया ये आरोप

Thu Nov 3 , 2022
नई दिल्‍ली । टी20 वर्ल्ड कप (t20 world cup) में भारत (India) ने बांग्लादेश (Bangladesh) को 5 रनों से पराजित कर दिया. एडिलेड ओवल में खेले गए मुकाबले में बांग्लादेश को 16 ओवर में 151 रनों का संशोधित टारगेट मिला था लेकिन वह छह विकेट पर 145 रन ही बना सकी. इस जीत के साथ […]