क्राइम भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

फार्म हाउस में चल रहा था जुआं फड़, 17 गिरफ्तार 

कटनी। बड़वारा थाना पुलिस (Barwara Thana Police) ने निगहरा गांव में दबिश देते हुए ताश पत्तों से हार जीत का दांव लगा रहे 17 लोगों को गिरफ्तार किया है। सभी लोग निगहरा गांव स्थित एक फार्म में जुआ खेल रहे थे। पुलिस ने मौके से 1 लाख 57 हजार रुपये नगद, 23 मोबाइल और चार कार जब्त की है।

बड़वारा थाना प्रभारी अंकित मिश्रा ने रविवार को बताया कि निगहरा गांव स्थित स्वपनिल जैन के फार्म हाउस में जुआ फड़ होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद शनिवार की रात पुलिस टीम ने दबिश दी। दबिश के दौरान 17 लोगों को ताश पत्तों से हार जीत का दांव लगाते हुए पकड़ा गया। आरोपितों के पास से 23 मोबाइल और 4 कार जब्त की गई हैं। जुआं फड़ में 1 लाख 57 हजार नगद रुपये भी मिले हैं। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की है।



पकड़े गए आरोपितों में कोतवाली थाना क्षेत्र निवासी दीपक ज्ञानचंदानी, विशाल सावनानी, दिनेश दुबे, अंतिम गुप्ता, मनोज चौबे, शनि वाधवानी, रोविन चौदहा, राहुल आहूजा, कमल पंजवानी, विजय जयसवाल, आशीष गुप्ता, आकाश रोहरा, विपिन गुप्ता, जयराम छावड़ा, माधवनगर थाना क्षेत्र निवासी अमित ज्ञानचंदानी, बाकल थाना क्षेत्र निवासी जीतू राय, रंगनाथ थाना क्षेत्र निवासी अमन पंजवानी शामिल है।

 

कार्रवाई पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज केडिया और उपपुलिस अधीक्षक शालिनी परस्ते के मार्गदर्शन में की गई। आरोपितों को पकड़ने में बड़वारा थाना प्रभारी अंकित मिश्रा, एसआई महेंद्र बेन, लालजी यादव, विजय चढ़ार, अभय यादव, संतोष यादव, राजकुमार अहिरवार, पप्पू प्रजापति की भूमिका रही है।

Share:

Next Post

AIIMS में 1000 लीटर प्रति मिनट क्षमता वाला ऑक्सीजन प्लांट शुरू

Sun Nov 7 , 2021
भोपाल। प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग (Education Minister Vishwas Kailash Sarang) एवं एम्स भोपाल के अध्यक्ष प्रो. डॉ. वाईके गुप्ता ने रविवार को राजधानी भोपाल स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में पीएसए प्लांट (Oxygen Generating Plant) का उद्घाटन किया । इस अवसर पर मंत्री सारंग ने कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र […]