उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News) मध्‍यप्रदेश

आई.ई.सी. टीम एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता डोर टू डोर जाकर टीकाकरण हेतु नागरिकों को प्रेरित करें : आयुक्त

उज्जैन! कोरोना महामारी से नागरिकों के बचाव हेतु शासन निर्देशानुसार टीकाकरण अभियान चलाया जाकर वैक्सिनेशन (vaccination) का कार्य किया जा रहा है। टीकाकरण कार्य को शतप्रतिशत सुनिश्चित किये जाने तथा टीकाकरण से शेष रहे नागरिकों को टीका लगवाए जाने हेतु प्रेरित किये जाने के उद्देश्य से आयुक्त  क्षिजित सिंघल (Commissioner Kshijit Singhal) द्वारा शहर के समस्त 54 वार्डो में सर्वे दल का गठन करते हुए प्रत्येक दल में आंगनवाडी कार्यकर्ता एवं निगम की आईईसी संस्था के सदस्यों को नियुक्त किया गया है।



सर्वे कार्य हेतु नियुक्त समस्त 54 दलों को मतदाता सुचियां उपलब्ध कराई गई जो डोर टू डोर सर्वे कार्य करते हुए जिन नागरिकों द्वारा अभी भी टीकाकरण नहीं करवाया है एवं जिन को सैकेण्ड डोज का वैक्सीनेशन किया जाना शेष है उन्हें चिन्हित करते हुए टीकाकरण करवाए जाने हेतु जागरूक करेंगे।
इस सर्वे कार्य हेतु शुक्रवार को झोन क्र. 01 कालिदास उद्यान, झोन क्र. 02 फायर ब्रिगेड, झोन क्र. 03 गांधी बालोद्यान क्षिरसागर, झोन क्र. 04 ग्राण्ड होटल, जोन क्रमांक 5 कार्यालय एवं झोन क्र. 06 ट्रेजर बाजार स्थित थ्री-आर पार्क में उपस्थित सदस्यों का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयुक्त श्री क्षितिज सिंघल एवं उपायुक्त श्रीमती कल्याणी पाण्ड्ये की उपस्थिति में संपन्न हुआ।


आयुक्त द्वारा सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी के सहयोग से डोर टू डोर सर्वे कार्य करते हुए हमें टीकाकरण कार्य शत-प्रतिशत करवाना है कोई भी टीकाकरण कार्य से वंचित नहीं रहने पाए इसीलिए आप सभी संयुक्त रूप से जानकारी एकत्रित करेंगे कि किन लोगों द्वारा अभी तक टीका नहीं लगाया है साथ ही गर्भवती महिलाएं एवं स्तनपान कराने वाली महिलाओं को भी टीकाकरण हेतु प्रेरित करते हुए समझाईश देंगे कि आप भी टीका लगवा सकते हैं, जिन लोगों के मन में अभी भी टीकाकरण को लेकर कुछ भ्रांतियां हैं उन्हें भी समझाईश देकर जागरूक करना है आप सभी द्वारा सर्वे कार्य को तेजी से पूरा करना है जिससे कि हम टीकाकरण में शत्-प्रतिशत् सफलता प्राप्त कर सकें।

Share:

Next Post

जनजातीय संग्रहालय के 'लिखन्दरा दीर्घा' में ‘शलाका 17’  प्रदर्शनी 30 सितम्बर तक

Fri Sep 3 , 2021
भोपाल। मध्यप्रदेश जनजातीय संग्रहालय (Madhya Pradesh Tribal Museum) के ‘लिखन्दरा दीर्घा’ में भील समुदाय के चित्रकार जाम्बु सिंगाड़ के चित्रों की प्रदर्शनी ‘शलाका 17’ का प्रदर्शन किया जा रहा है। लिखन्दरा पुस्तकालय (Likhandra Library) के प्रदर्शनी दीर्घा में ‘शलाका 17’ की चित्रकला प्रदर्शनी 3 से 30 सितम्बर, 2021 तक जारी रहेगी। चित्रकला प्रदशनी में प्रदर्शित […]