चुनाव देश राजनीति

बिहार में किसका गेम प्‍लान बिगाड़ेंगे ओवैसी? AIMIM 16 सीटों पर लड़ेंगी चुनाव

नई दिल्‍ली (New Delhi)। असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi)की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) बिहार में 13 सीटों पर चुनाव (Election)लड़ेगी। गुरुवार को पार्टी (Party)ने तीन और लोकसभा सीटों (Lok Sabha seats)पर अपना उम्मीदवार उतारने की घोषणा की। पार्टी गोपालगंज, शिवहर, पाटलिपुत्र से चुनाव लड़ेगी। यही नहीं पार्टी मधुबनी सीट पर चुनाव लड़ने पर भी विचार कर रही है।

गुरुवार को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने पत्रकारों से बात करते हुए यह घोषणा की। एआईएमआईएम ने जिन 13 सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा की है उनमें सात पर भाजपा, पांच पर जदयू और एक पर रालोमो के उम्मीदवार मैदान में हैं। उन्होंने सीवान लोकसभा सीट से हीना शहाब को समर्थन देने की भी घोषणा की। कहा कि यदि वे चुनाव लड़ती हैं तो हमारी पार्टी उनका समर्थन करेगी।


उन्होंने 50 फीसदी सीटों पर गैर मुस्लिमों को टिकट देने का भी ऐलान किया। पार्टी पहले ही बिहार में पिछले दिनों 11 सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुकी है। इसमें सीमांचल की चारों सीटों किशनगंज, अररिया, कटिहार, पूर्णिया के अलावा दरभंगा, बक्सर, गया, मुजफ्फपुर, उजियारपुर, काराकाट व भागलपुर शामिल है।

हालांकि बाद में उसने गया सीट से अपनी उम्मीदवारी वापस ले ली। इस प्रकार एआईएमआईएम बिहार में 13 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। किशनगंज लोकसभा सीट से अमौर के विधायक तथा एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरूल ईमान खुद चुनाव लड़ेंगे।

वहीं अबतक AIMIM किशनगंज, अररिया, कटिहार, पूर्णिया, दरभंगा, बक्सर, मुजफ्फरपुर, उजियारपुर, काराकाट, भागलपुर, गोपालगंज, शिवहर, पाटलिपुत्र से चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुकी है। वही
ओवैसी की पार्टी AIMIM ने हीना शहाब को सीवान से लड़ने का समर्थन किया था।, और फिलहाल गया सीट पर दावेदारी छोड़ रखी है।

Share:

Next Post

Mukhtar Ansari: जेल में जांच के दौरान ही पड़ा था अटैक, एक घंटे जिंदगी और मौत से जूझता रहा

Fri Mar 29 , 2024
बांदा (Banda)। बीती 19 मार्च से भले ही मुख्तार (Mafia Don Mukhtar Ansari) को पेट दर्द (stomach pain) की शिकायत रही हो और वह खाने में जहर देने का आरोप लगाता रहा हो, लेकिन उसकी मौत हार्ट अटैक (heart attack) से हुई। जेल सूत्रों की मानें तो मुख्तार को हार्ट अटैक मेडिकल कॉलेज (Medical college) […]