इंदौर न्यूज़ (Indore News)

शहर में 1000 स्थानों पर गरबा और 100 स्थानों पर रावण दहन

दस बड़े आयोजनों पर पुलिस की रहेगी विशेष नजर, गाइड लाइन से अनुमति

इंदौर। कोरोना के बाद शहर में दो साल बाद गरबों का आयोजन होने जा रहा है। इसके चलते एक हजार स्थानों पर गरबों हो रहे हैं, वहीं सौ स्थानों पर रावण दहन होना है। इसके लिए अनुमति दी गई है। पहली बार पुलिस इसके लिए अनुमति दे रही है।

शहर में अब पुलिस कमिश्नरी लागू होने के चलते अनुमति का अधिकार भी पुलिस के पास है। इस बार इंटेलिजेंस विंग अनुमति दे रही है। थाना स्तर पर आवेदन हो रहा है और गाइड लाइन के अनुसार अनुमति दी जा रही है। डीसीपी रजत सकलेचा ने बताया कि एक हजार के लगभग गरबा और पंडाल की अनुमति दी गई है। इसके अलावा सौ स्थानों पर रावण दहन के लिए अनुमित मांगी गई है। सभी से कहा गया है कि पिछले साल की अनुमति साथ लेकर आएं। नए लोगों को अनुमति नहीं दी जा रही है। पुलिस को गरबों के लिए 250 का अतिरिक्त बल मिला है। इसको शहर के दस बड़े गरबा पंडालों में सुरक्षा के लिए लगाया जा रहा है।


क्रिकेट मैच के लिए 1200 का बल आएगा

गरबों के दौरान ही शहर में क्रिकेट मैच होना है, जो पुलिस के लिए चुनौती है। पुलिस को मैच के लिए 1200 का अतिरिक्त बल मिलेगा। इसके अलावा यातायात और पुलिस का स्थानीय बल मैच के लिए तैनात किया जाएगा। स्टेडियम के पास दो गरबों के आयोजन भी होते हैं। यहां सीमित संख्या में लोगों को आने की अनुमति पर विचार किया जा रहा है।

Share:

Next Post

25 मार्च को मनाया जाए अंतरराष्ट्रीय बांग्लादेश नरसंहार दिवस

Tue Sep 27 , 2022
विदेश मंत्री ने कनाडा में सेमिनार में पाकिस्तानी सेना के नरसंहार को उजागर करने की रखी मांग ढाका। पाकिस्तान (pakistan) द्वारा 1971 में बांग्लादेश (Bangladesh) पर किए गए नरसंहार (messacare) को दुनिया (World) के सामने लाने (bring to the fore) की मांग उठ रही है। बांग्लादेश के विदेश मंत्री (External affairs minister) एके अब्दुल मोमन […]