बड़ी खबर व्‍यापार

Gautam Adani ने संपत्ति के मामले में जेफ बेजोस को पछाड़ा, फिर तीसरे नंबर पर पहुंचे

नई दिल्ली। फोर्ब्स की अरबपतियों की लिस्ट के अनुसार भारत के दिग्गज उद्योगपति गौतम अदाणी ने अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस को पछाड़ दिया है। बीते दिनों लिस्ट में एक पायदान नीचे खिसकने वाले अदाणी ने एक बार फिर लंबी छलांग लगाई है। इस बार जेफ बेजोस को पछाड़ते हुए वे एक बार फिर दुनिया के तीसरे सबसे अमीर इंसान बन गए हैं।

गौतम अदाणी का नेटवर्थ 148.8 अरब डॉलर हुआ
फोर्ब्स के रियल टाइम बिलेनियर्स इंडेक्स के अनुसार गौतम अदाणी की कंपनियों के शेयरों की कीमतों में बढ़ोतरी से उनका नेटवर्थ तेजी से बढ़ा है। बुधवार को उनकी कुल नेटवर्थ 148.8 अरब डॉलर हो गई है। इस संपत्ति के साथ एक बार फिर वे दुनिया के तीसरे नंबर के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं।


गौतम अदाणी से पिछड़ गए अमेजन के मुखिया
गौतम अदाणी की संपत्ति में बढ़ोतरी से कभी दुनिया में नंबर एक अरबपति रहे अमेजन के संस्थापक और मुखिया जेफ बेजोस भी उनसे पिछड़ गए हैं। फोर्ब्स के इंडेक्स के अनुसार जेफ बेजोस की कुल नेटवर्थ कम होकर 136.7 अरब डॉलर हो गई है। संपत्ति में कमी होने से अब वे दुनिया के सबसे अमीर अरबपतियों की लिस्ट में चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं।

जेफ बेजोस से 12.1 अरब डॉलर आगे निकले गौतम अदाणी
बता दें कि कई दिनों से इस बात की चर्चा चल रही थी कि गौतम अदाणी जल्द ही जेफ बेजोस को संपत्ति के मामले में पीछे छोड़ सकते हैं। गौतम अदाणी अब संपत्ति के मामले में जेफ बेजोस से 12.1 अरब डॉलर आगे निकल गए हैं। अब दुनिया में गौतम अदाणी से अमीर केवल टेस्ला और स्पेसएक्स जैसी कंपनियों के सीईओ एलन मस्क और फ्रांस के अरबपति बर्नाड अर्नाल्ट ही रह गए हैं।

Share:

Next Post

शिवराज द्वारा इकट्ठे किए और धूल खा रहे खिलौने आज से बंटेंगे

Wed Sep 7 , 2022
भोपाल और इंदौर में ठेला चलाकर आंगनवाड़ी केन्द्रों के लिए लाखों के खिलौने किए एकत्रित – स्कूल के कमरों में ही बंद पड़े रहे इंदौर। प्रदेश की आंगनवाडिय़ों के बच्चों के लिए मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने पिछले दिनों ठेला चलाकर लाखों रुपए के खिलौने बटोरे, जो छावनी स्थित कमला नेहरू […]