व्‍यापार

गौतम अदाणी अब इस कंपनी का करेंगे अधिग्रहण, 835 करोड़ रुपये में डील फाइनल


नई दिल्ली। दुनिया के चौथे सबसे अमीर कारोबारी गौतम अदाणी की सफलता का सिलसिला जारी है। वे एक के बाद एक नए सेक्टर्स में अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं। अपनी सफलताओं की फेहरिस्त में उन्होंने एक नई कड़ी जोड़ी है। खबरों के मुताबिक अदाणी की कंपनी अदाणी लॉजिस्टिक्स ने 835 करोड़ रुपये की लागत से एक अहम डील की है। यह डील इनलैंड कंटेनर डिपो (ICD) टम्ब (Tumb) का अधिग्रहण करने के लिए की गई है।

अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड की सब्सिडियरी कंपनी अदाणी लॉजिस्टिक्स ने बताया है कि उसने ICD Tumb के अधिग्रहण के लिए नवकार कॉर्प (Navkar Corporation) नामक कंपनी के साथ 835 करोड़ रुपये का करार किया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ICD Tumb सबसे बड़ा इन लैंड कंटेनर डिपो है। इसकी क्षमता 0.5 मिलियन या पांच लाख टीईयू (TEU) है। ICD रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण हजीरा बंदरगाह और न्हावा शेवा बंदरगाह के बीच मौजूद है।


अदाणी लॉजिस्टिक्स की ओर से कहा गया है कि भविष्य में कंपनी की क्षमता और कार्गो को बढ़ाने में यह डील मददगार साबित होगी। कंपनी ने यह भी जानकारी दी है कि इस डील में टंब आईसीडी के पास पश्चिमी डीएफसी से जुड़ी चार रेल हैंडलिंग लाइनें और एक निजी फ्रेट टर्मिनल भी शामिल है।

अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड (APSEZ) के सीईओ करण अदाणी ने इस डील पर बोलते हुए कहा है कि देश के सबसे बड़े आईसीडी में से एक टम्ब के अधिग्रहण से कंपनी की भविष्य की योजनाओं को मजबूती मिलेगी। उन्होंने कहा, ‘यह अधिग्रहण ट्रांसपोर्ट यूटिलिटी बनने की हमारी परिवर्तन रणनीति के साथ-साथ हमें अपने ग्राहकों को आर्थिक डोर टू डोर सेवाएं प्रदान करने के हमारे उद्देश्य के करीब ले जाने में कारगर होगा।’

Share:

Next Post

इंसान से पालतू जानवर में फैला मंकीपॉक्‍स, इस देश से सामना आया पहला दुर्लभ मामला

Wed Aug 17 , 2022
पेरिस. फ्रांस(France) में दुनिया का पहला इंसान से जानवर में फैलने वाला मंकीपॉक्स(monkeypox) का मामला सामने आया है. द हिल की रिपोर्ट के मुताबिक एक मेडिकल जर्नल(medical journal) ने मंकीपॉक्स वायरस के मानव से पालतू जानवरों में फैलने के पहले संदिग्ध मामले के साक्ष्य प्रकाशित किए हैं. मेडिकल जर्नल द लैंसेट के अनुसार, फ्रांस में […]