बड़ी खबर व्‍यापार

दुनिया के लिए ‘ताइवान’ आज जरूरी, तनाव से US-UK से लेकर भारत-जापान तक असर


नई दिल्ली: अमेरिकी स्पीकर नैन्सी पेलोसी (US Speaker Nancy Pelosi) की ताइवान यात्रा के बाद दुनिया एक नए टकराव की ओर बढ़ रही है. यात्रा के बाद अमेरिका और चीन (US China Tension) के बीच तनाव बढ़ गया है, जिसके केंद्र में ग्लोबल सेमीकंडक्टर ट्रेड (Global Semiconductor) पर वर्चस्व बनाना है. ऐसा अनुमान है कि ग्लोबल सेमीकंडक्टर कैपेसिटी में अकेले ताइवान की 20 फीसदी हिस्सेदारी होगी. दूसरी ओर अमेरिका और चीन सेमीकंडक्टर के सबसे बड़े उपभोक्ताओं में से हैं.

बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप की एक रिपोर्ट के अनुसार, सेमीकंडक्टर दुनिया में चौथा सबसे ज्यादा ट्रेड होने वाला प्रोडक्ट है. इसमें दुनिया के 120 देश भागीदार हैं. सेमीकंडक्टर से ज्यादा ट्रेड सिर्फ क्रूड ऑयल, मोटर व्हीकल व उनके कल-पुर्जों और खाने वाले तेल का ही ट्रेड होता है. महामारी से पहले साल 2019 में टोटल ग्लोबल सेमीकंडक्टर ट्रेड की वैल्यू 1.7 ट्रिलियन डॉलर पर पहुंच गई थी. चीन सेमीकंडक्टर के डिजाइन व मैन्यूफैक्चरिंग में काफी पीछे है, लेकिन चिप वाली डिवाइसेज के प्रोडक्शन में चीन की हिस्सेदारी 35 फीसदी है. अमेरिका सेमीकंडक्टर बेस्ड डिवाइसेज का सबसे बड़ा उपभोक्ता है और इन्हें बनाने वाली 33 फीसदी कंपनियों का हेडक्वार्टर अमेरिका में ही है.


बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप की रिपोर्ट के अनुसार, सेमीकंडक्टर मैन्यूफैक्चरिंग की पांच सबसे बड़ी फॉन्ड्रीज में से 2 ताइवान में स्थित हैं. ताइवानी कंपनी TSMC लॉजिक चिप्स बनाती है, जिनता इस्तेमाल डेटा सेंटर्स, एआई सर्वर्स, पर्सनल कम्प्यूटर, स्मार्टफोन आदि में होता है. सेमीकंडक्टर मार्केट के ओवरऑल वैल्यू चेन में ताइवान की हिस्सेदारी 9 फीसदी है, जो चीन के लगभग बराबर है. ताइवान से आगे सिर्फ अमेरिका (38 फीसदी), दक्षिण कोरिया (16 फीसदी) और जापान (14 फीसदी) हैं. हालांकि सेमीकंडक्टर के उपभोग में ताइवान का हिस्सा महज 3 फीसदी है, जबकि अमेरिका और चीन करीब 25-25 फीसदी इस्तेमाल करते हैं.

ताइवान के साथ भारत का व्यापार
ताइवान के साथ भारत का व्यापार लगातार बढ़ रहा है. 2021-22 में भारत ने ताइवान से 46,515 करोड़ रुपये के सामानों का आयात किया था. यह 2020-21 की तुलना में 56 फीसदी और 2019-20 की तुलना में 62 फीसदी अधिक था. पिछले साल यानी 2021-22 के दौरान भारत ने सबसे ज्यादा 27.7 फीसदी इलेक्ट्रिकल मशीनरी का ताइवान से आयात किया. इसके बाद प्लास्टिक व इससे बने सामान (17.6 फीसदी), न्यूक्लियर रिएक्टर्स (17.3 फीसदी), ऑर्गेनिक केमिकल्स (15.9 फीसदी) और लोहा व इस्पात (4.1 फीसदी) आदि का स्थान रहा.

ताइवान का अमेरिका और चीन के साथ ट्रेड
पिछले कुछ सालों के दौरान अमेरिका और चीन दोनों के साथ ताइवान का व्यापार बढ़ा है. 2021 में ताइवान ने अमेरिका को 65.7 बिलियन डॉलर और चीन को 125.9 बिलियन डॉलर के सामानों का निर्यात किया था. हालांकि अमेरिका के मामले में ग्रोथ की रफ्तार अधिक थी. अमेरिका को ताइवान का निर्यात 29.9 फीसदी बढ़ा था, जबकि चीन के मामले में ग्रोथ की दर 22.9 फीसदी रही थी.

Share:

Next Post

पशुओं में फैल रही जानलेवा लंपी बीमारी, अलर्ट जारी

Sat Aug 6 , 2022
भोपाल। साल पहले दुनिया में कोरोना महामारी (corona pandemic) ने दस्तक दी, जिसकी वजह से लाखों लोगों मृत्यु हुई तो वहीं अब मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में पशुओं में लंपी वायरस (lumpy virus) से फैलने वाली बीमारी के संदिग्ध मामलों ने चिंता बढ़ा दी है। पशुपालन और डेयरी विभाग ने सभी पशु चिकित्सा अधिकारियों […]