आचंलिक

घोड़ा रोज एवं जंगली सूअर से फसलों को नुकसान को लेकर धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया

महिदपुर। किसानों की खड़ी फसलों को घोड़ा रोज द्वारा नष्ट किए जाने के विरोध में तहसील कार्यालय महिदपुर में धरना दिया। म. प्र. कांग्रेस कमेटी के महामंत्री रणछोड़ त्रिवेदी के नेतृत्व में यह धरना प्रदर्शन हुआ। कार्यक्रम में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गजराजसिंह पंवार, जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अरुण बुरड़, विक्रमसिंह सिसौदिया, सगीर बेग, अशोक नवलखा, मांगीलाल कुमावत, अशोक पाठक, पार्षद कैलाश बगाना, पीयूष सकलेचा, गिरधारीलाल चौहान ने भी धरने में उपस्थित किसानों को संबोधित किया और शासन प्रशासन से मांग की है कि घोड़ा रोज की समस्या से किसानों को निजात दिलाई जाए। उन्होंने कहा कि महिदपुर विधानसभा क्षेत्र के सभी गांवों में घोड़ा रोज का आतंक है। किसानों ने रात दिन मेहनत करके अपने बच्चो की तरह फसल को तैयार करने में पूरे परिवार ने दिन रात मेहनत की। परंतु इन जंगली जानवरों की वजह से किसानों की फसलें नष्ट हो रही है जिसके कारण किसान परेशान एवं दुखी है।


वन्य प्राणी अधिनियम एवं राजस्व नियमों के अनुरूप सर्वे कराकर हमारे किसानों को जिनकी फसल नष्ट हुई है उन किसानों को तत्काल राहत राशि प्रदान की जाए। जंगली सूअरों एवं जंगली घोड़ा रोज को पकडऩे की कार्ययोजना बनाकर कार्यवाही की जाए। अन्यथा आने वाले दिनों में हजारों किसानों के साथ उग्र आन्दोलन किया जायेगा। धरना प्रदर्शन में महिदपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक गांव से किसान उपस्थित हुए थे। धरने के पश्चात अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कैलाशचंद्र ठाकुर को ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन का वाचन ब्लॉक कांग्रेस कमेटी महिदपुर रोड गोगापुर के अध्यक्ष भारत शर्मा ने किया। इस अवसर पर जप सदस्य कुलदीपसिंह देवड़ा, सरपंच शिव सोलंकी, सरपंच भरतलाल जाट, पूर्व सरपंच रामेश्वर कुमावत, बलवंत राठौर, मनजीतसिंह आमडी, सेवादल के अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण राठौड़, संजय वर्मा, धनसिंह बापू, विजय रावल, सोनू जाट, नागूसिंह गुर्जर, राधेश्याम गोलवी, सुरेसिंह सिसौदिया, अर्जुनसिंह सिसौदिया, पार्षद बाबा नागोरी, रईस कुरैशी, जाकिर मंसूरी, जीतू फरेले, अकरम अहिंगर, लेखराज मल्होत्रा, मनोहरसिंह पटेल, राजमल कुमावत, शोभाराम सोलंकी, शंभू परमार, नागेश्वर मकवाना, श्यामलाल चंद्रवंशी, ईश्वरलाल आंजना, मोतीलाल चोधरी, भूपेन्द्रसिंह पवार आदि उपस्थित थे।

Share:

Next Post

अपने लाड़ले नेता के स्वागत मेें सजा शहर, गांवों में उल्लास

Sat Dec 24 , 2022
ग्रामीण क्षेत्र से निकाली जाएगी विशाल वाहन रैली नवजात शिशु की मौत, आरोपो के घेरे में महिला चिकित्सक सीहोर। शनिवार को पूर्व विधायक और सहकारिता नेता रमेश सक्सेना का जन्मदिन उनके कार्यकर्ता और समर्थक बड़े ही धूमधाम से मना रहे हैं। इसकी तैयारियां करीब एक पखवाड़े से समर्थकों द्वारा की जा रही थी, अपने लाड़ले […]