आचंलिक

पुरानी पेंशन की मांग को लेकर उज्जैन में आयोजित होगा महाकुंभ-खेमसरा

महिदपुर रोड। पुरानी पेंशन को लेकर प्रदेश के विभिन्न विभागों में पदस्थ अधिकारियों-कर्मचारियों के संयुक्त मोर्चा की सुषमा खेमसरा ने शुक्रवार को नगर के जन शिक्षा केंद्र पर एक बैठक लेकर जन शिक्षा केंद्र के सभी ओल्ड पेंशन विहीन शिक्षक-शिक्षिकाओं से आग्रह किया कि वे 8 जनवरी को संभाग मुख्यालय उज्जैन पर आयोजित पुरानी पेंशन को लेकर आयोजित महाकुंभ में अधिक से अधिक संख्या में शामिल हो।


बैठक में प्राचार्य शिवनारायण बामनिया, वरिष्ठ शिक्षक अशोक पोरवाल, जन शिक्षक मोहनलाल चंद्रवंशी, मोनिता पोरवाल, हेमलता उपाध्याय, सलमा मंसूरी, चंद्रकांता चवरासिया, स्नेहलता शर्मा सहित संकुल केंद्र जन शिक्षा के सभी शासकीय प्राथमिक तथा माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। इस दौरान पुरानी पेंशन मोर्चे के सलीम भाई नागोरी, जाकिर भाई नागोरी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विभिन्न शिक्षक-शिक्षिकाओं ने उज्जैन में आयोजित महाकुंभ को सफल बनाने का संकल्प लिया। बैठक का संचालन कन्या हाईस्कूल के वरिष्ठ शिक्षक अनिल सेठिया ने किया। जानकारी शिक्षक मुकेश चौहान ने दी।

Share:

Next Post

नगर मंडल की बैठक में शक्ति केन्द्र एवं बूथ को मजबूत करने के साथ 51 प्रतिशत वोट प्राप्ति का दिया लक्ष्य

Sat Dec 24 , 2022
25 को प्रत्येक बूथ पर मनेगा अटल जी का जन्मदिन आष्टा। भारतीय जनता पार्टी जिला सीहोर के आष्टा नगर मंडल कार्यसमिति बैठक सीहोर जिला भाजपा के प्रभारी बहादुरसिंह मुकाती के आतिथ्य में ग्रीन फील्ड कालेज परिसर में आयोजित की गयी। बैठक में पार्टी नेतृत्व द्वारा दिये गये करणीय कार्यएआगामी कार्यक्रमों को लेकर वक्ताओ ने अपने […]