विदेश

Gaza: मोसाद चीफ की कतर यात्रा रद्द, युद्धविराम की एक और कोशिशों को झटका

जेरुसलम (Jerusalem)। इस्राइल और हमास (Israel and Hamas War) के बीच एक और युद्धविराम कराने की कोशिशों को झटका (Setback to ceasefire efforts) लगा है। दरअसल इस्राइल (Israel) की तरफ से युद्धविराम पर चर्चा के लिए मोसाद के चीफ (Chief of Mossad) कतर जाने वाले थे लेकिन अब उनकी यह यात्रा रद्द हो गई है। हालांकि यात्रा रद्द होने की वजह अभी नहीं बताई गई है। वहीं इस पर इस्राइली बंधकों (israeli hostages) के परिजनों ने नाराजगी जताई है और सरकार से जवाब मांगा है।


इस्राइल की युद्ध संबंधी कैबिनेट में हुआ फैसला
बता दें कि इस्राइल और हमास के बीच कतर द्वारा मध्यस्थता की जा रही है। दोनों पक्ष एक और युद्धविराम और बंधकों की रिहाई के लिए संभावनाएं तलाश रहे हैं। इसी संबंध में इस्राइल की खुफिया एजेंसी मोसाद के चीफ डेविड बारनेया कतर की राजधानी दोहा जाने वाले थे, लेकिन अब यह दौरा रद्द हो गया है। बुधवार को इस्राइली मीडिया ने दावा किया कि इस्राइल की युद्ध संबंधी कैबिनेट की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने की। इस बैठक में ही मोसाद चीफ की कतर यात्रा रद्द करने का फैसला हुआ।

युद्धविराम की कोशिशों को झटका
हमास ने बीती 7 अक्तूबर को इस्राइल पर हमला कर 240 लोगों को बंधक बना लिया था, जिनमें बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक शामिल थे। बीते दिनों हुए युद्धविराम में हमास ने इस्राइल के करीब 100 बंधकों को रिहा कर दिया था, इनमें कई विदेशी नागरिक भी शामिल थे। हालांकि इसके बाद युद्धविराम खत्म हो गया और दोनों तरफ से हमले जारी हैं। अब एक बार फिर अमेरिका, कतर और मिस्त्र दोनों पक्षों में युद्धविराम कराने की कोशिशें कर रहे हैं औऱ इसे लेकर बातचीत हो रही है, लेकिन अब मोसाद चीफ का दोहा दौरा रद्द होने से युद्धविराम की कोशिशों को झटका लगा है। मोसाद चीफ युद्धविराम की शर्तों पर बातचीत के लिए कतर जाने वाले थे।

बंधकों के परिजनों में नाराजगी
वहीं मोसाद चीफ का कतर दौरा रद्द होने पर बंधकों के परिजनों ने नाराजगी जताई है। लोगों ने सरकार से जवाब मांगा है और कहा है कि वह इन मतभेदों और डेडलॉक की स्थिति से तंग आ चुके हैं। बता दें कि इस्राइल की तरफ से बंधकों को छुड़ाने के लिए बातचीत का नेतृत्व मोसाद चीफ ही कर रहे हैं। वहीं अमेरिक की तरफ से सीआईए के मुखिया पक्ष रख रहे हैं। बता दें कि बंधकों में आठ अमेरिकी नागरिक भी हैं। अमेरिकी बंधकों के परिजनों ने बुधवार को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन से मुलाकात की। साथ ही ये लोग सीआईए प्रमुख से भी मिले।

Share:

Next Post

चंद्रयान-3 की सफलता के बाद अब और बड़ा टारगेट, ISRO चीफ ने बताया 4 साल आगे का प्लान

Fri Dec 15 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)। चंद्रयान-3 मिशन (Chandrayaan-3 mission) की सफलता (success) से उत्साहित ( excited) इसरो के प्रमुख एस. सोमनाथ (ISRO chief S Somnath) ने गुरुवार को कहा कि चंद्रमा में दिलचस्पी (Interest in the moon.) अभी खत्म नहीं हुई है और अंतरिक्ष एजेंसी अब उसकी सतह से कुछ चट्टानी पत्थर लाने पर ध्यान केंद्रित […]