विदेश

Gaza: मानवीय सहायता एयरड्रॉप करते वक्त नहीं खुला पैराशूट, नीचे खड़े लोगों पर पार्सल गिरने से पांच की मौत

येरुसलम (Jerusalem)। इस्राइल और हमास (Israel and Hamas war) के बीच युद्ध जारी है। इस बीच, गाजा (Gaza) में एक हादसा हो गया, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई। दरअसल, शुक्रवार को गाजा में मानवीय सहायता एयरड्रॉप (Humanitarian aid airdrop) की गई। इस दौरान कुछ पैराशूट (Parachute) नहीं खुल पाए और एक पैलेट लोगों पर जा गिरा, जो सहायता की आस में नीचे खड़े थे। पांच लोगों की मौत के अलावा कई लोग घायल भी हुए हैं। गाजा के स्थानीय प्रशासन (Local administration) ने इसकी निंदा की है।


गाजा ने एक बयान जारी कर कहा कि हमने पहले ही चेतावनी दी थी कि गाजा पट्टी में एयरड्रॉप सुविधा नागरिकों के जीवन के लिए खतरनाक है। पैराशूट न खुल पाने के कारण पार्सल सीधा नागरिकों के सिर पर गिर गया। लापरवाही के कारण पांच लोगों की मौत हो गई। वहीं, कई लोग घायल भी हो गए हैं।

अमेरिकी राष्ट्रपति ने हाल में ही लिया था फैसला
बता दें, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने हाल ही में गाजा में मानवीय सहायता के लिए एयरड्रोप सुविधा शुरू करने की घोषणा की थी। एयरड्रोप सुविधा शुरू करने की घोषणा व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस में इटली के प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी के साथ बैठक के दौरान हुई थी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एयरड्रॉप का उद्देश्य गाजा में फल्सतीनी लोगों को आवश्यक मानवीय सहायता प्रदान करना है। गाजा में भोजन, दवा और पानी जैसी आवश्यक आपूर्ति के प्रवेश को सुनिश्चित करना था।

हमास और इस्राइल के बीच युद्ध का यह है कारण
हमास ने कहा कि ये यरूशलम में अल-अक्सा मस्जिद को इस्राइल की तरफ से अपवित्र करने का बदला है। हमास ने कहा कि इस्राइली पुलिस ने अप्रैल 2023 में अल-अक्सा मस्जिद में ग्रेनेड फेंक इसे अपवित्र किया था। इस्राइली सेना लगातार हमास के ठिकानों पर हमले कर रही है और अतिक्रमण कर रही है। इस्राइली सेना हमारी महिलाओं पर हमले कर रही है। हमास के प्रवक्ता गाजी हमाद ने अरब देशों से अपील है कि इस्राइल के साथ अपने सभी रिश्तों को तोड़ दें। हमाद ने कहा कि इस्राइल एक अच्छा पड़ोसी और शांत देश कभी नहीं हो सकता है।

Share:

Next Post

Maldives: पूर्व राष्ट्रपति ने भारतीय पर्यटकों की कमी पर जताई चिंता, मुइज्जू सरकार को घेरा

Sat Mar 9 , 2024
नई दिल्ली (New Delhi)। भारत और मालदीव (India and Maldives) के बीच जारी कूटनीतिक विवाद गहराता जा रहा है। इस बीच, मालदीव (Maldives) के पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद (Former President Mohammed Nasheed) ने मालदीव (Maldives) में भारतीय पर्यटकों (Indian tourists) की गिरती संख्या पर चिंता जाहिर की है। भारत यात्रा पर आए पूर्व राष्ट्रपति से […]