विदेश

आधिकारिक आवास में नहीं रहेंगे ब्रिटेन के PM सुनक, जानें कहां होगा नया ठिकाना

ब्रिटेन: ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री ऋषि सुनक पीएम आधिकारिक आवास में नहीं रहेंगे. वह अपने परिवार के साथ 10 डाउनिंग स्ट्रीट के ऊपर वाले फ्लैट में रहेंगे. डाउनिंग स्ट्रीट के एक प्रवक्ता ने इसकी जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री ऋषि सुनक अपने परिवार के साथ वहीं रहेंगे, जहां वो इससे पहले रहा करते थे. दरअसल, सुनक जब ब्रिटेन के चांसलर थे तब वो इस फ्लैट में रहा करते थे और पीएम बनने के बाद भी वो अपने परिवार के साथ इसी फ्लैट में रहेंगे.

प्रवक्ता से जब पूछा गया कि पीएम ऋषि सुनक ने नंबर 10 के बजाय इसको क्यों चुना, इसके जवाब में डाउनिंग स्ट्रीट के प्रवक्ता ने कहा, ‘उनका (सुनक) कहना है कि वो वहां बहुत खुश थे.’ पूर्व प्रधानमंत्री लिज ट्रस के खिलाफ लीडरशीप कॉन्टेस्ट के दौरान सुनक ने कहा था कि अगर मुझे देश का प्रधाननंत्री चुना गया तो मैं उसी प्लैट में रहूंगा, जहां पहले रहा करते थे. उन्होंने कहा कि वह प्लैट बहुत ही प्यारा है और इसे हमने पहले से ही सजाया हुआ है.’

चांसलर के आधिकारिक आवास में रहेंगे PM सुनक
नंबर-10 फ्लैट ब्रिटेन के प्रधानमंत्री का ऑफिशियल रेसिडेंस रहा है. बोरिस जॉनसन सहित कई पूर्व प्रधानमंत्री इस चार बेडरूम वाले फ्लैट में रह चुके हैं. ब्रिटेन के नए पीएम ऋषि सुनक जहां रहेंगे, उसे आधिकारिक तौर पर चांसलर के लिए नामित किया गया है, लेकिन इस फ्लैट में कई प्रधानमंत्री रह चुके हैं क्योंकि यह एक बड़ा फ्लैट है. यह फ्लैट डाउनिंग स्ट्रीट के नंबर-10 से ऊपर वाला फ्लैट है.


ब्रिटेन के 57वें प्रधानमंत्री बने सुनक
भारतीय मूल के ऋषि सुनक ब्रिटेन के 57वें प्रधानमंत्री बने हैं. देश के नाम अपने पहले संबोधन में उन्होंने कहा कि ब्रिटेन इस समय मुश्किल दौर का सामना कर रहा है लेकिन हम इसे जल्द ही सुधारने का प्रयास करेंगे. इस दौरान उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री लिज ट्रस की कुछ गलतियों को भी उजागर किया और कहा कि उनसे कुछ गलतियां हुईं. मगर मैं फिर से इस देश को एकजूट करूंगा और अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए दिनरात काम करूंगा.

बता दें कि पीएम बनने के बाद सुनक ने प्रधानमंत्री के तौर पर स्थिरता और एकता को प्राथमिकता देने का वादा किया है. उन्होंने पार्टी की विभिन्न इकाई के लोगों को अपने मंत्रिमंडल में शामिल करके कंजरवेटिव को एकजुट करने का प्रयास किया है. उन्होंने आर्थिक स्थिरता के लिए नए चांसलर के तौर पर जर्मी हंट को और भारतीय मूल की सुएला ब्रेवरमैन को गृह मंत्री बनाए रखा.

Share:

Next Post

कार के खम्बे से टकरा कर पलट जाने से प्रयागराज में पांच लोगों की मौत

Thu Oct 27 , 2022
प्रयागराज । उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में (In Prayagraj UP) गुरुवार को एक कार (A Car) खंभे से टकरा कर पलट जाने से (Collided with a Pole and Overturned) पांच लोगों की मौत हो गई (Five People Died) और पांच लोग घायल हो गए (Five People Injured) । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के जनसंपर्क अधिकारी पंकज […]