इंदौर न्यूज़ (Indore News) देश मध्‍यप्रदेश

इंदौर : गीता विजयवर्गीय उपयंत्री जनपद पंचायत को रिश्वत लेते पकड़ा

इंदौर। लोकायुक्त पुलिस ने अशोक शर्मा पिता आनंद शर्मा की शिकायत पर जनपद पंचायत इंदौर की उपयंत्री गीता विजयवर्गीय को 4500 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा। शिकायतकर्ता के अनुसार उसे ग्राम पंचायत रंगवासा स्थित राज लक्ष्मी पैलेस में भूखंड क्रमांक E-1 जो कि लक्ष्मी वर्मा के नाम पर है, पर मकान निर्माण के लिए नक्शा पास करवाना था। इसके लिए जिला पंचायत की उपयंत्री गीता विजयवर्गीय ने अशोक शर्मा से 5000 की रिश्वत मांगी थी।


इस पर इसकी शिकायत SP पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त इंदौर को की गई। इस आधार पर रिकॉर्डिंग कराई गई जिसमें बातचीत के दौरान 4500 में लेनदेन तय हुआ। आज 9 नवम्बर को लोकयुक्त के ट्रैप दल का गठन किया गया और उपयंत्री गीता विजयवर्गीय को उनके निवास FH-104, स्कीम नंबर 54 से 4500 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों ट्रेप किया गया। भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम (संशोधित) 2018 की धारा 7 के अंतर्गत कार्यवाही अभी जारी है।

Share:

Next Post

सनातन धर्म में बेहद खास है छठ पूजा, इस पर्व में भूलकर भी न करें ये गलतियां

Tue Nov 9 , 2021
चार दिनों तक चलने वाला छठ का महापर्व 8 नवंबर से प्रारंभ हो गया है। छठ पूजा सूर्य देव की उपासना कर उनकी कृपा पाने के लिए की जाती है। ऐसी मान्यता है कि सूर्य देव (Sun god) की कृपा से घर में धन-धान्य का भंडार रहता है। छठी माई संतान प्रदान करती हैं। सूर्य […]