टेक्‍नोलॉजी

स्‍मार्टफोन Asus ROG Phone 3 पर मिल रही है छुट, जानियें कीमत

आज के इस आधुनिक युग में टैक्‍नोलॉजी के क्षेत्र में दिन प्रतिदिन प्रगति हो रही है और स्‍मार्टफोन में नई टेक्‍नोलॉजी देखने को मिल रही है । Asus ROG Phone 3 की भारतीय कीमत Rs 3,000 तक कम कर दी गई है। गेमिंग फोन को 22 जुलाई को Rs 49,999 की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया था लेकिन कंपनी ने इसकी कीमत को तीन हज़ार तक कम कर दिया है और अब फोन का बेस वेरिएंट Rs 46,999 में उपलब्ध है।

ROG Phone 3 असूस की गेमिंग फोंस सीरीज़ का तीसरा फोन है जो फ्लैगशिप प्रॉसेसर, हाई रिफ्रेश रेट स्क्रीन और दमदार बैटरी से लैस है।

Asus ROG Phone 3 की कीमत

Asus ने भारत में अपने ROG Phone 3 की कीमत कम कर दी है। बेस वेरिएंट जो 8GB रैम और 128GB स्टोरेज से लैस है, इसे Rs 46,999 में खरीदा जा सकता है। दूसरा वेरिएंट अब Rs 52,999 से कम होकर Rs 49,999 में मिल रहा है। आखिर में बात करें 12GB+256GB की तो इसे Rs 57,999 के बजाए Rs 54,999 में सेल किया जा रहा है।

Asus ने Flipkart पर प्राइस कट का खुलासा किया है। इसके अलावा, फ्लिपकार्ट की Big Diwali Sale में एक्सिस बैंक डेबिट और क्रेडिट कार्ड यूजर्स को 10% इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिलेगा। यह सेल 29 अक्तूबर से 4 नवम्बर तक चलने वाली है।

Asus ROG Phone 3 में एक मेटल-ग्लास सैंडविच डिजाईन दिया गया है, इसके अलावा फोन में आपको एक 6.59-इंच की FHD+ रेजोल्यूशन वाली AMOLED डिस्प्ले मिल रही है, जो 144Hz हाई रिफ्रेश रेट के साथ आती है। इसके अलावा आपको बता देते है कि यह डिवाइस HDR10+ सर्टिफिकेशन के साथ भी आता है। इसके अलावा फोन में आपको गोरिला ग्लास 6 का प्रोटेक्शन भी दिया गया है।

आपको बता देते है कि Asus ROG Phone 3 को क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 865 Plus चिपसेट के साथ लॉन्च किया गया है। इसके अलावा इस मोबाइल फोन में आपको एक ओक्टा-कोर CPU मिल रहा है, फोन में आपको Adreno 650 GPU भी मिल रहा है।

हम आपको ऊपर ही बता चुके हैं कि इस मोबाइल फोन को क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 865 Plus के साथ लॉन्च किया गया है। इस मोबाइल फोन में आपको 3.1GHz की क्लॉक स्पीड भी मिल रही है, जो इसे गेमिंग के लिए एक दमदार स्मार्टफोन बना देती है। हालाँकि इतना ही नहीं इस मोबाइल फोन में सबसे अलग और बेहतर परफॉरमेंस के लिए 12GB तक की LPDDR5 रैम मिल रही है, इसके अलावा 256GB तक की UFS 3.1 स्टोरेज आपको इसमें मिल रही है। यह मोबाइल फोन एंड्राइड 10 पर चलता है, और इसमें ROG UI शामिल किया गया है।

Asus ROG Phone 3 में आपको GameCool 3 एरोडायनामिक कुलिंग सिस्टम मिल रहा है। जो पिछले फोन्स के मुकाबले क्यादा हीट को कम करने की क्षमता रखता है। इसके अलवा वेपर चैम्बर और बड़ी ग्रेफाइट फिल्म के चलते हीट को तेज़ी से कम भी किया जा सकता है।

Asus ROG Phone 3 में एक ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इस मोबाइल फोन में आपको एक 64MP का कैमरा प्राइमरी कैमरा के तौर पर मिल रहा है, इसके अलावा इसमें आपको एक 13MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा भी मिल रहा है, हालाँकि इतना ही नहीं इस मोबाइल फोन में आपको एक 5MP का मैक्रो लेंस भी मिल रहा है। इसके अलावा फोन के फ्रंट पर आपको एक 24MP का सेल्फी कैमरा भी मिल रहा है। फोन के रियर कैमरा से आप 8K UHD रिकॉर्डिंग 30Fps पर कर सकते हैं, इसके अलावा 4K UHD रिकॉर्डिंग आप 60Fps पर कर सकते हैं, यह कैमरा OIS और EIS को भी सपोर्ट करता है।

Share:

Next Post

लगातार 28वें दिन नहीं बढ़ा पेट्रोल-डीजल का दाम, जानिए क्‍या है भाव

Fri Oct 30 , 2020
नई दिल्ली। अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में कच्‍चे तेल की कीमत में गिरावट का फायदा घरेलू बाजार में भी देखने को मिल रहा है। तेल विपणन कंपनियों ने लगातार 28वें दिन पेट्रोल-डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया है। राजधानी दिल्‍ली में शुक्रवार पेट्रोल 81.06 रुपये और डीजल 70.46 रुपये प्रति लीटर के भाव मिल रहा […]