टेक्‍नोलॉजी बड़ी खबर

Covid-19 : WhatsApp और Telegram का इस्तेमाल कर लगवाएं Vaccine, जानें तरीका

नई दिल्ली। देश भर में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। कोरोना से मुकाबला करने के लिए हमारी सजगता, सुरक्षा मानकों का पालन करना और कोरोना प्रोटोकॉल को निभाना बेहद जरूरी है। यही नहीं जो लोग वैक्सीन लगवाने की कैटेगरी में है उन्हें वैक्सीन जरूर लगवानी चाहिए ताकि कोरोना को मात दी जा सके।

वैक्सीन लगवाने वाले अक्‍सर इस बात को पता करने में समय लगाते हैं कि उनका कोरोना सेंटर कहां है तो दूसरी तरफ कोरोना टेस्टिंग के लिए भी सेंटर तलाशने के लिए भी लोगों को काफी मशक्कत करनी पड़ती है। आप WhatsApp और Telegram के जरिए ये काम आसानी से कर सकते हैं। आईए जानते हैं।

Whatsapp के जरिए ऐसे बुक करें
इंटरनेट पर बहुत सी ऐसी वेबसाइट हैं जो कि स्लॉट की उपलब्धता के बारे में नोटिफाई कर रही हैं। इन सभी में आप https://www.vaccinateme.in/ ट्राई कर सकते हैं। सबसे पहले आपको यह लिंक ओपन करना है और उसके बाद अपने क्षेत्र की जानकारी दर्ज करनी हैं। यह आपके क्षेत्र में उपलब्ध वैक्सीन स्लॉट की जानकारी देगा। अब आपको ‘नोटिफाई मी वेन ए स्लॉट ओपन’ पर क्लिक करना है और उसके बाद आपको Whatsapp नोटिफिकेशन बटन पर क्लिक करना है। अब आपको अपना फोन नंबर दर्ज करना है और सब्मिट करना है।

Telegram पर ऐसे मिलेगी खाली स्लॉट की डिटेल्स
अगर आप Telegram का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए कोविड-19 वैक्सीन के लिए खाली स्लॉट खोजना काफी आसान हो जाएगा। सबसे पहले आपको https://under45.in/telegram.php खोलना है। उसके बाद आपको राज्य और जिला का चयन करना है और फिर ज्वाइनिंग लिंक बटन पर क्लिक करना है। अब एक नई पॉप-अप विंडो नजर आएगी। अब आपको यहां पर ज्वाइन चैनल बटन पर क्लिक करना है। जब एक बार आप चैनल ज्वाइन कर लेंगे तो उसके बाद से आपको स्लॉट खाली होने पर नोटिफिकेशन आनी शुरू हो जाएंगी।

Share:

Next Post

भगवान परशुराम का जन्‍म दिवस आज, जानें शुभ मूहूर्त, महत्‍व व पूजा विधि

Fri May 14 , 2021
भगवान विष्णु के छठे अवतार के जन्मदिवस के रुप में हर वर्ष परशुराम जयंती मनाई जाती है। परशुराम जयंती (Parshuram Jayanti ) हिन्दू कैलेंडर के अनुसार हर वर्ष वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाई जाती है। पौराणिक मान्यताओं (Mythological beliefs) के अनुसार, परशुराम जी का जन्म प्रदोष काल में तृतीया तिथि […]