उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

शिविर लगाकर गर्भवती महिलाओं की जाँच करवाई

उज्जैन। आगर रोड पर एक शिविर लगाकर वार्ड क्रमांक 3 के लोगों के लिए हीमोग्लोबिन जाँच शिविर लगाया गया है। इस अवसर पर वार्ड के अशरफ़ पठान और शाकिर मुलतानी के नेतृत्व मे और फ़हीम सिकंदर के मुख्य आतिथ्य में युवा नेता बाबर खान का जन्मदिन आंगनवाड़ी पर बच्चों के साथ मनाया। इस अवसर पर डॉ. आसिफ नागोरी विशेष अतिथी रहे और वार्ड की पर्यवेक्षक ज्योति सिरे एवं एएनएम ज्योति हारोड़ का साफा एवं शाल से सम्मान किया।



वार्ड की समस्त आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका निर्मला जोशी, नेहा बैरागी, निर्मला बुन्देल, मंजू मालवीय, मंजू पुष्पद, सलमा बी, शबनम कुरेशी, मनोरमा तंवर को अशरफ़ पठान द्वारा शाल औऱ साफा पहनाकर सम्मानित किया। फ़हीम सिकंदर ने रोकथाम में सहयोग करते हुए सभी उपस्थित बच्चों एवं माताओं को पोस्टिक बिस्किट एवं पोस्टिक ड्रिंक वितरण की। इस अवसर पर 60 हितग्राही ने भाग लिया। आभार डॉ आशिफ नागोरी ने माना। यह जानकारी अशरफ़ पठान ने दी।

Share:

Next Post

आंजना समाज के लोगों ने एकत्र होकर दिया पुलिस को ज्ञापन

Sat Apr 2 , 2022
उज्जैन। आंजना समाज के लोगों ने ठगी के एक मामले में कार्रवाई नहीं होने पर पुलिस अधीक्षक के नाम एक ज्ञापन दिया है। पुलिस कंट्रोल रूम पर शुक्रवार को आंजना समाज के समाजजनों ने माधव नगर पुलिस कंट्रोल रूम का घेराव कर नानाखेड़ा थाना प्रभारी ओपी अहीर के खिलाफ पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन दिया। […]