देश राजनीति

गुलाम नबी ने की PM मोदी की तारीफ, अनुच्छेद 370 और CAA का जिक्र कर कही ये बात

नई दिल्ली (New Delhi)। पूर्व कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) ने जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) में हुए एक कार्यक्रम में पीएम मोदी (Praise PM Modi) की तारीफ की. उन्होंने कहा, मैंने कई मुद्दों को लेकर पीएम मोदी की कितनी आलोचना की लेकिन वह उनके प्रति बहुत उदार रहे और उन्होंने अनुच्छेद 370 और सीएए (Article 370 and CAA) सहित कई मुद्दों पर उनके खिलाफ दिए गए तीखे बयानों के बावजूद उन्होंने उनसे बदला लेने की कोशिश नहीं की।


गुलाम नबी आजाद ने कहा, ‘मुझे पीएम मोदी को उनका ड्यू क्रेडिट देना चाहिए, मैंने उनके साथ जो किया बावजूद उसके वह मेरे प्रति बेहद उदार थे. विपक्ष के नेता के रूप में मैंने उनको किसी भी मुद्दे पर चाहे वह आर्टिकल 370 हो या फिर सीएए या हिजाब पर नहीं बख्शा लेकिन बावजूद इसके उन्होंने उनसे कभी इसका बदला नहीं लिया।

ऐसा पहली बार नहीं है जब आजाद ने प्रधानमंत्री मोदी की पब्लिकली तारीफ की है. 2021 में भी उन्होंने कहा था, वह पीएम के बारे में उस तथ्य को पसंद करते हैं जिसमें पीएम अपने अतीत को नहीं छिपाते हैं और उनको इस बात का गर्व है कि वह क्या करते थे और उन्होंने क्या किया?

अगस्त 2022 में, आज़ाद ने कहा कि उन्होंने मोदी को एक “क्रूर आदमी” के रूप में सोचा था, लेकिन बाद में उनकी पीएम के प्रति धारणा बदल गई.गौरतलब हो कि जिस दिन गुलाम नबी आजाद का राज्यसभा से संसदीय कार्यकाल खत्म हो रहा था उसी दिन पीएम मोदी संसद में आजाद की तारीफ करते हुए भावुक हो गए थे और उनकी आंखों में आंसू आ गए थे. इसके कुछ दिन बाद ही आजाद ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था और अपनी अलग पार्टी बना ली थी।

Share:

Next Post

चीन द्वारा अरुणाचल के 11 स्थानों के नाम बदलने पर अमेरिका को आया गुस्सा, कड़ी प्रतिक्रिया दी

Wed Apr 5 , 2023
वाशिंगटन (Washington)। चीन (China) ने भारत के अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) में 11 जगहों के नाम (rename places indian territory) बदल दिए हैं. इस पर अमेरिका (America) ने कड़ी प्रतिक्रिया दर्ज की है। अमेरिका (US strongly) ने मंगलवार (4 अप्रैल) को कहा कि यूएस (US) भारतीय क्षेत्र अरुणाचल प्रदेश पर दावा करने के चीन की […]