नई दिल्ली । महाराष्ट्र(Maharashtra) में सोमवार को नागपुर(Nagpur) के शांति घाट(Shanti Ghat) पर उस समय हंगामा मच गया, जब नशे में धुत एक युवक अपनी प्रेमिका(lover) की जलती चिता में कूदने की कोशिश करने लगा। प्रेमिका ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी। न्यू कैंपटी पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना कन्हान नदी के किनारे शांति घाट पर दोपहर 4 बजे हुई। पुलिस के अनुसार, 27 साल का अनुराग राजेंद्र मेश्राम नशे की हालत में था। वह अपनी 19 वर्षीय प्रेमिका की चिता में कूदने की कोशिश कर रहा था। अंतिम संस्कार में शामिल लोगों ने उसे चिता में गिरने से रोक लिया।
रिपोर्ट के मुताबिक, राजेंद्र की हरकतों से तंग आकर गुस्साए लोगों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं। पुलिस ने बताया कि प्रेमिका ने प्रेम प्रसंग में टेंशन के चलते आत्महत्या की थी। इसे लेकर उसका प्रेमी काफी तनाव में आ गया था। पुलिस का कहना है कि पूरे मामले को लेकर जांच चल रही है और घरवालों से इस बारे में पूछताछ की जा रही है।
अपने घर में डॉक्टर ने की आत्महत्या
दूसरी ओर, पुणे में एक जाने-माने अस्पताल के 28 वर्षीय जूनियर डॉक्टर ने अपने घर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि डॉ. श्याम व्होरा का शव रविवार देर रात ढोले पाटिल रोड इलाके में स्थित उनके घर में फंदे से लटका हुआ मिला। उन्होंने बताया कि मौके पर एक नोट भी मिला है जिसमें चिकित्सक के मोबाइल फोन का पासवर्ड और सभी को धन्यवाद लिखा हुआ था। अधिकारी ने बताया, ‘हमें अभी तक आत्महत्या के वास्तविक कारण का पता नहीं चल पाया है और जांच शुरू कर दी गई है।’
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved