इंदौर न्यूज़ (Indore News) भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

छात्राओं को फिर मिलेगी साइकिल

इंदौर, भोपाल में छात्राओं को मिलेंगे ई-व्हाउचर, दुकान से खरीद सकेंगी साइकिलें

6 लाख साइकिलें खरीदेंगे

भोपाल। मप्र में करीब दो साल बाद नौवीं कक्षा की छात्राओं को एक बार फिर सरकार साइकिल (Cycle) का तोहफा देने जा रही है। इसके लिए प्रदेश के दो बड़े नगरों इंदौर और भोपाल को पायलट प्रोजेक्ट (Pilot project to Indore and Bhopal) के तौर पर चुना गया है। योजना के तहत भोपाल-इंदौर (Bhopal-Indore)की छात्राओं को साइकिल खरीदने के लिए ई-रुपे वाउचर दिए जाएंगे, जिसके बाद  वह निर्धारित दुकान से साइकिल खरीद सकेंगी।


जबकि पायलट प्रोजेक्ट से हटकर अन्य जिलों में पहले के ही समान प्रभारी मंत्रियों की उपस्थिति में साइकिल वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। अनुमान के तौर पर समूचे प्रांत में करीब छह लाख साइकिलें खरीदी जाएंगी, जिसके लिए शीघ्र ही टेंडर प्रक्रिया शुरू हो जाएगी और दो महीने के अंदर साइकिलों का वितरण शुरू होगा। गौरतलब है कि सरकार आठवीं पास कर नौवीं की कक्षा में प्रवेश लेने वाली छात्राओं को मुफ्त साइकिल देती है, लेकिन साल 2019 के बाद से साइकिल देना बंद था, जो अब फिर से शुरू किया जाएगा।

Share:

Next Post

अपनों ने सताया, विभाग ने थामा हाथ

Fri Aug 12 , 2022
12 विधाओं में करेंगे पारंगत, महिला सशक्तिकरण के लिए सेंट्रल जेल में भी पहुंचा विभाग आंगनवाड़ी कार्यकर्ता घर-घर खोज रही प्रताडि़त महिलाओं को इन्दौर। बलात्कार से पीडि़त (rape victim), देह व्यापार से बचाई गईं महिलाएं, एसिड अटैक पीडि़त जेल से रिहा महिलाएं, तलाकशुदा (divorced), परित्यक्तता (abandonment), विधवा (widow), दहेज प्रताडि़त (dowry harassed) या फिर नारी […]