विदेश

विश्‍व स्‍तर पर कोराना संक्रमितों का आंकड़ा हुआ पांच करोड़ से अधिक


वाशिंगटन । पूरी दुनिया में कोरोना के मरीजों की संख्या अब पांच करोड़ के स्तर को पार कर गई है। कई देशों में हर रोज नए मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। अमेरिका में चुनाव के बाद मरीजों की संख्या रिकॉर्ड स्तर पर है। पिछले 24 घंटों के दौरान यहां पर एक लाख तीस हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए। अमेरिका में हर रोज के नए मरीजों का आंकड़ा चुनाव के दौरान ही बढ़ने लगा था। अब हर राज्य में संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। टेक्सास में मरीजों का ग्राफ ऊपर आ रहा है। यहां पर कोरोना के मामले दस लाख से ज्यादा पहुंच गए हैं।

फ्रांस में ही मरने वालों का आंकड़ा चालीस हजार पहुंच गया है। यहां एक दिन में चालीस हजार से ज्यादा नए मरीज सामने आए हैं। इनमें से 27 हजार से ज्यादा अस्पताल में भर्ती किए गए हैं। तीन हजार आइसीयू में भर्ती कराए गए। कोरोना पर नियंत्रण के लिए दोबारा लॉकडाउन किया गया है।

यूरोप में मरीजों की संख्या एक करोड़ बीस लाख से ज्यादा हो गई है। यहां हर तीन दिन में दस लाख से ज्यादा मरीज सामने आ रहे हैं। दूसरी लहर में कई देशों में स्वास्थ्य सेवाओं को बढ़ाने की जरूरत महसूस की जा रही है। डेनमार्क में दोबारा लॉकडाउन शुरू कर दिया गया है।

ब्रिटेन में एक दिन में 25 हजार से ज्यादा संक्रमित पाए गए। अक्टूबर माह में कोरोना की दूसरी लहर शुरू हुई जो अभी थमने का नाम नहीं ले रही है। हालात की गंभीरता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि महज 21 दिनों में कोरोना संक्रमण के एक करोड़ मामले सामने आए। रूस में भी महामारी रुकने का नाम नहीं ले रही है। यहां पर एक दिन में बीस हजार से ज्यादा नए मरीज मिले हैं।

भारत में कोरोना वायरस (covid-19) से संक्रमित लोगों की संख्या 85.25 लाख के पार पहुंच गयी है लेकिन राहत की बात यह है कि सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 5.08 लाख के करीब रह गयी। विभिन्न राज्यों से प्राप्त रिपोर्टों के मुताबिक रविवार देर रात तक संक्रमण के 18,383 नये मामले सामने आने के साथ संक्रमितों का कुल आंकड़ा 85,25,587 हो गया है और मृतकों की संख्या 195 और बढ़कर 126,358 हो गयी है।

वहीं, यहां पर नये मामलों की तुलना में इस महामारी से निजात पाने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है और इसी कड़ी में 22,464 और मरीजों के स्वस्थ होने से अब तक 78,89,755 लोग इस बीमारी से मुक्ति पा चुके हैं। नये मामलों की तुलना में स्वस्थ लोगों की संख्या में वृद्धि होने के कारण सक्रिय मामलों में 4,552 की और कमी दर्ज की गयी है। सक्रिय मामलों की संख्या घटकर अब 5,08,113 रह गयी है।

Share:

Next Post

अफगानिस्‍तान में आतंकी हमला, 8 नागरिकों की मौत और सात घायल

Mon Nov 9 , 2020
काबुल । अफगानिस्तान (Afghanistan) के गजनी शहर में 8 नवंबर को आवासीय इलाकों में (Terrorist attack) तीन मोर्टार दागे जाने के बाद आठ नागरिकों की मौत हो गई और सात घायल हो गए। प्रांतीय पुलिस के प्रवक्ता वाहिदुल्ला जुमा के हवाले से बताया गया है कि रविवार शाम को गजनी शहर में नवा आबद इलाके […]