टेक्‍नोलॉजी

WhatsApp और Telegram को टक्कर देने आया Gmail, पेश किया ये शानदार चैटिंग ऐप

नई दिल्ली। चैटिंग के लिए दुनियाभर में सबसे ज्यादा WhatsApp इस्तेमाल किया जाता है। कुछ समय पहले Telegram ने भी चैटिंग फीचर लॉन्च कर दिया है। लेकिन अब आपको बता दें, Google की तरफ से WhatsApp और Telegram की टक्कर में Gmail ऐप में एक शानदार चैटिंग फीचर दिया गया है।

मतलब Gmail यूजर एंड्राइड और iOS डिवाइस में Google चैट ऐप को इंटीग्रेट कर सकते हैं। Gmail में यूजर्स को अब मेल के साथ वाडियो कॉन्फ्रेंसिंग के लिए Meet और Room का सपोर्ट दिया जाएगा। साधारण शब्दों में कहें यूजर्स को अब ऐप के निचले हिस्से में चार टैब मिलेंगे। नये चैटिंग फीचर को रोलआउट करने के बाद Google की तरफ से Hangouts ऐप को बंद किया जा सकता है। अभी तक Gmail यूजर्स hangout के जरिए चैटिंग करते थे।

कैसे कर पाएंगे इस्तेमाल

  • Google के नये चैटिंग फीचर का इस्तेमाल करने कि लिए यूजर्स को सबसे पहले Gmail ऐप को अपेडट करना होगा।
  • इसके लिए एंड्राइड यूजर को Google Play Store और iOS यूजर्स को Apple App स्टोर पर विजिट करना होगा।
  • ऐप अपडेट होने के बाद यूजर्स को Gmail ओपन करना होगा, जहां आपको टॉप लेफ्ट स्क्रीन पर सैंडविच बटन पर क्लिक करना होगा। इससे साउंडबार ऑप्शन ओपन हो जाएगा।
  • इसके बाद स्क्रॉल डाउन करके सेटिंग ऑप्शन में जाना होगा।
  • यहां अपने पर्सनल एकाउंट को सेलेक्ट करना होगा।
  • यहां आपको Chat ऑप्शन दिखेगा, जिसे एनेबल करना होगा।
  • इसके बाद Gmail ऐप को रिस्टार्ट कर दें।
  • फिर Gmail ऐप के बॉटम में चैटिंग ऑप्शन दिखने लगेगा, जहां यूजर्स आसानी से चैटिंग कर पाएंगे।
Share:

Next Post

Aakash Chopra ने उठाए ऑस्ट्रेलिया की ईमानदारी पर सवाल, कही ये बड़ी बात

Mon May 17 , 2021
नई दिल्ली। साल 2018 में साउथ अफ्रीका दौरे पर गेंद से छेड़छाड़ (Ball- Tampering) का मामला एक बार फिर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के लिए मुसीबत का सबब बन रहा है। इस मामले में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की ईमानदारी पर भी सवाल खड़े होने लगे हैं। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क के बाद अब पूर्व टेस्ट क्रिकेटर […]