टेक्‍नोलॉजी

सिर्फ Facebook ही नहीं, ये हैं दुनिया की सबसे पॉपुलर सोशल प्लेटफॉर्म

नई दिल्ली: सोशल मीडिया का जिक्र हो तो सबसे पहले फेसबुक का नाम दिमाग में आता है. फेसबुक फैमिली के ऐप्स फेसबुक, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप दुनिया भर के करोड़ों यूजर्स इस्तेमाल करते हैं. हालांकि, फेसबुक के अलावा भी ढेरों सोशल प्लेटफॉर्म हैं.

हाल ही में वर्ल्ड ऑफ स्टेटिस्टिक्स (World of Statistics) ने ट्विटर पर दुनिया की सबसे पॉपुलर सोशल प्लेटफॉर्म की एक लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में फेसबुक, यूट्यूब, वाट्सऐप, इंस्टाग्राम, टिकटॉक, मैसेंजर, वीचैट, लिंक्डइन, टेलीग्राम, डॉयिन जैसे सोशल प्लेटफॉर्म शामिल हैं.


सबसे पॉपुलर सोशल मीडिया साइट का तमगा अपने पास बरकरार रखते हुए फेसबुक के 2.99 अरब एक्टिव मंथली यूजर्स हैं. इस प्लेटफॉर्म की शुरुआत साल 2004 में शुरू हुई थी. लिस्ट में दूसरे नंबर पर यूट्यूब है. इसके 2.56 अरब एक्टिव मंथली यूजर्स हैं. वर्ल्ड ऑफ स्टेटिस्टिक्स के मुताबिक, इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप वाट्सऐप के 2.24 अरब एक्टिव मंथली यूजर्स हैं. यह लिस्ट में तीसरे पायदान पर है.

मेटा की ओनरशिप वाली यह फोटो शेयरिंग सर्विस इंस्टाग्राम 2010 में शुरू हुई और युवा यूजर्स के बीच काफी पॉपुलर है. 2.24 अरब एक्टिव मंथली यूजर्स के साथ इंस्टाग्राम तीसरे नंबर पर है. प्रफेशनल्स के लिए यह नेटवर्क 2003 में बनाया गया. इसका मकसद प्रफेशनल्स से कनेक्ट होने से लेकर नई जॉब ओपनिंग्स तक पहुंचना होता है. इस प्लेटफॉर्म के 93 करोड़ ऐक्टिव मंथली यूजर्स हैं.

Share:

Next Post

छत्तीसगढ़ में जमने लगा चुनावी दंगल, BJP ने केंद्रीय नेता उतारे, कांग्रेस ने फिक्स किया 75 सीटों का टारगेट

Sat Jun 10 , 2023
रायपुर: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh Assembly Election 2023) के चुनाव में अभी वक्त है, लेकिन कांग्रेस और भाजपा अपनी जीत के लिए अभी से मैदान में सक्रिय हो गई हैं. अगले कुछ हफ्तों में भाजपा के केंद्रीय नेता छत्तीसगढ़ में दौरा करेंगे. इनमें गिरिराज किशोर, अमित शाह और जेपी नड्‌डा के भी कार्यक्रम हैं. केंद्रीय ग्रामीण विकास […]