बड़ी खबर

दो नाबालिग लड़कियों के साथ रेप पर गोवा मुख्‍यंमत्री ने दिया विवादित बयान, कही ये बात


पणजी। गोवा (Goa) में हाल ही में दो नाबालिग लड़कियों के साथ रेप (Minor Rape) की घटना हुई। इसे लेकर गोवा के मुख्‍यमंत्री प्रमोद सावंत (Pramod Sawant) ने बुधवार को विधानसभा में प्रतिक्रिया दी है। उन्‍होंने कहा कि माता-पिता को इस बात पर आत्मनिरीक्षण करने की जरूरत है कि उनके बच्चे अंधेरा होने के बाद रात में समुद्र तटों पर क्यों घूमते हैं।

मुख्‍यमंत्री प्रमोद सावंत बुधवार को विधानसभा में विपक्षी दल के विधायकों की ओर से उन पर लगाए गए आरोपों का जवाब दे रहे थे। विधायकों ने 24 जुलाई की रात को दक्षिण गोवा के लोकप्रिय कोलवा बीच पर दो नाबालिग लड़कियों के साथ कथित रूप से रेप की घटना के बाद गोवा में कानून-व्यवस्था की स्थिति खराब होने का आरोप लगाया था।

सीएम प्रमोद सावंत (CM Pramod Sawant) ने कहा, ‘दस बच्‍चे बीच पर पार्टी करने जाते हैं। 10 में से 6 घर लौटते हैं। बचे हुए दो लड़के और दो लड़कियां पूरी रात बीच पर ही रुकते हैं। जब 14 साल की लड़की बीच पर रात बिताती है तो माता-पिता को भी आत्मनिरीक्षण करना होता है। उन्हें भी इसका ध्यान रखना चाहिए।’



उन्‍होंने यह भी कहा, ‘यह हमारी भी जिम्‍मेदारी है। क्‍योंकि बच्‍चे अपने माता-पिता की नहीं सुनते तो हम सारी जिम्‍मेदारी पुलिस पर नहीं डाल सकते।’ विपक्ष ने रेप पर सीएम के बयान का भी विरोध किया है। पूर्व डिप्‍टी सीएम विजय सरदेसाई ने कहा है कि गोवा की ऐसी ब्रांड इमेज है कि यहां कोई भी देर रात तक सुरक्षित महसूस करते हुए घूम सकता है।

बता दें कि दो नाबालिग लड़कियों से रेप के मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके नाम आसिफ हतेली, राजेश माणे, गजानंद चिनचिंकर और नितिन यब्‍बल हैं ।

Share:

Next Post

केंद्रीय राज्य मंत्री बोले, '2024 में 'खेला' नहीं मोदी का 'मेला' होगा'

Thu Jul 29 , 2021
नई दिल्ली। केंद्र सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिकता राज्य मंत्री रामदास आठवले (Ramdas Athawale) ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि 2024 में ‘खेला’ (Khela) नहीं सत्ता के लिए मोदी का ‘मेला’ (Modi fair) होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 2024 में एनडीए की सरकार बनने से दुनिया की कोई ताकत […]