देश मनोरंजन

गोवा: फिल्म क्रू के सदस्यों पर हमला, टैक्सी यूनियन के दो नेता गिरफ्तार

पणजी। पणजी के पास नेरूल गांव में फिल्म क्रू (Film Crew) के कुछ सदस्यों पर हमला करने के आरोप में गोवा के टैक्सी यूनियन (Goa Taxi Union) के दो नेताओं को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने रविवार को बताया कि आरोपियों की पहचान बप्पा कोरगांवकर और सुनील नाइक के तौर पर हुई है. पोरवोरिम थाने (Porvorim Police Station) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दोनों को शनिवार को किए गए हमले के लिए गिरफ्तार किया गया है.
उन्होंने बताया, ‘आरोपी अनधिकृत तरीके से बंगले में घुस गए, जहां फिल्म की शूटिंग चल रही थी और क्रू के सदस्यों पर हमला कर दिया…टैक्सी यूनियन के सदस्य इसलिए नाराज थे, क्योंकि फिल्म यूनिट ने क्रू के सदस्यों को लाने-ले जाने के लिए राज्य के बाहर की टैक्सियों को किराए पर लिया था.’ तटीय राज्य में ‘टूरिस्ट टैक्सी’ संचालक पिछले एक पखवाड़े से हड़ताल पर हैं और उनकी मांग है कि ऐप आधारित टैक्सी सेवा ‘गोवा माइल्स’ को खत्म किया जाए.



इस बीच ‘गोवा लाइंस प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन’ (GLPA) और ‘टूर्स एंड ट्रैवल एसोसिएशन ऑफ गोवा’ (TTAG) ने फिल्म के क्रू पर हमले की निंदा करते हुए रविवार को आरोप लगाया कि पारंपरिक पर्यटक टैक्सी उद्योग उनके व्यवसाय को नुकसान पहुंचा रहा है.
जीएलपीए के सदस्य शिव बाबा नाइक ने कहा कि पिछले साल अगस्त से कोविड-19 की वजह से फिल्मों की शूटिंग मुंबई और चेन्नई के बजाय गोवा में की जा रही है. उन्होंने कहा कि गोवा में टैक्सी की हड़ताल की वजह से फिल्म क्रू के सदस्यों के लिए चीजें मुश्किल हो गई हैं.

Share:

Next Post

Infinix Hot 10 Play बिक्री को तैयार, पहली सेल आज से शुरू, जानें कीमत व ऑफर्स

Mon Apr 26 , 2021
भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में कुछ ही दिन पहले Infinix Hot 10 Play स्‍मार्टफोन को कई बेहतरीन फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया था। इस फोन को 10,000 रुपये से कम कीमत में उपलब्ध कराया गया है। यह फोन बजट कीमत में कई खास फीचर्स के साथ पेश किया गया है जिसमें मीडियाटेक हेलियो G35 प्रोसेसर […]