देश

गोवा : आज दो जनसभाओं को करेंगे संबोधित नड्डा

पणजी। भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जे पी नड्डा (Bharatiya Janata Party President JP Nadda) के गोवा दौरे का आज दूसरा दिन है. जानकारी के मुताबिक, नड्डा आज उत्तरी गोवा के सत्तारी (Sattari of North Goa) और बिचोलिम में दो जनसभाओं को संबोधित(Addressing two public meetings in Bicholim) करेंगे.
बता दें, गोवा (Goa) में 2022 की शुरुआत में विधानसभा चुनाव (Assembly elections in early 2022) होना है. वहीं, नड्डा आज चुनावी मुहिम में लगे कार्यकर्ताओं के साथ कार्यकर्ता सम्मेलन करेंगे. बता दें, गोवा विधानसभा चुनाव की तैयारियों के लिहाज से भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के इस दौरे को काफी अहम माना जा रहा है. नड्डा अपने दो दिवसीय दौरे में चुनाव प्रभारी, राज्य प्रभारी, मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेश के आला नेताओं के साथ बैठक कर राज्य की चुनावी परिस्थितियों पर चर्चा करेंगे और साथ ही पार्टी की चुनावी रणनीति और चुनाव से जुड़े मुद्दों पर भी खाच बातचीत करेंगे।



बता दें, नड्डा डाबोलिम हवाई अड्डे पर उतरे और बाद में पणजी गए. जहां उन्होंने अपने दो दिवसीय गोवा दौरे के पहले दिन डॉक्टरों के एक सम्मेलन को संबोधित किया. ये कार्यक्रम बीजेपी के गोवा मेडिकल सेल द्वारा आयोजित किया गया था. इस अवसर पर गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, राज्य के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे, प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सदानंद शेत तनावडे, गोवा बीजेपी चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रभारी डॉ शेखर सालकर मौजूद थे.

Share:

Next Post

वाराणसी में गंगा को मैला कर रहा हजारों लीटर सीवर का पानी

Thu Nov 25 , 2021
वाराणसी । नमामि गंगे (Namami Gange) के तहत ‘क्लीन गंगा’ की तमाम योजनाएँ जिस सीवेज आकलन पर टिकी हैं वही सवालों के घेरे में हैं। यानि गंगा में कितना सीवेज यानी प्रदूषित तरल (sewage ie polluted liquid) गिर रहा है, इसकी पुख्ता जानकारी किसी को नहीं है। अब यह नौबत आ गई कि वाराणसी में […]