व्‍यापार

तीन दिन बाद सस्ता हुआ सोना, चांदी भी लुढ़की, जानिए आज का नया भाव

मुंबई। एक तरफ जहां सोने का भाव एक बार फिर 50 हजार के मनोवैज्ञानिक स्तर से ऊपर चल गया है। वहीं दूसरी ओर चांदी के दामों में भारी गिरावट देखने को मिली है। चांदी के दामों में लगभग 300 की गिरावट दर्ज गई है। हाजिर बाजार (gold price spot market) में शुक्रवार को सोना 21 रुपये की मामूली तेजी के साथ 49,644 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। खुदरा बाजार में सोने का भाव 23 नंवबर के बाद पहली बार 50 हजार के पार पहुंचा है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में गुरुवार की तेजी को दर्शाते हुए दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 21 रुपये की मामूली तेजी के साथ 49,644 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। चांदी की कीमत 259 रुपये की गिरावट के साथ 66,784 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। पिछला बंद भाव 67,043 रुपये प्रति किलोग्राम था।

Share:

Next Post

बलिदान दिवस पर सीएम शिवराज समेत भाजपा नेताओं ने स्वतंत्रता सेनानियों को किया नमन

Sat Dec 19 , 2020
भोपाल। देश के महान स्वतंत्रता सेनानी राम प्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खां और ठाकुर रोशन सिंह को आज ही के दिन यानी कि 19 दिसंबर 1927 को फांसी दी गई थी। आज ही के दिन को बलिदान दिवस के रूप में मनाया जाता है। देश को आजादी दिलाने के लिए इन तीनों ने अपना सबकुछ […]