व्‍यापार

Gold-Silver Price Today: सोना आज फिर हुआ सस्ता, चांदी 70 हजार के नीचे लुढ़की, खरीदने से पहले चेक करें लेटेस्ट रेट


नई दिल्ली। सोने और चांदी के दामों में मंगलवार को भी गिरावट देखने को मिली। अगर आन आभूषण खरीदने का मन बना रहे हैं तो पहले इनके ताजा रेट जानना आपके लिए फायदेमंद होगा। इस गिरावट के साथ जहां सोना 52 हजार के स्तर नीचे आ गया, जबकि चांदी का दाम भी भारी गिरावट के साथ 70 हजार के नीचे लुढ़क गया। आज सोने की कीमत में 0.79 फीसदी की कमी आई और यह 51,892 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गई। इसके अलावा चांदी का भाव 0.83 फीसदी टूटकर 68,270 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया।


इस तरह से जानें सोने की शुद्धता
आभूषण बनाने के लिए ज्यादातर 22 कैरेट का ही इस्तेमाल होता है। कुछ लोग 18 कैरेट सोने का भी इस्तेमाल करते हैं। आभूषण पर कैरेट के हिसाब से हॉल मार्क बना होता है। 24 कैरेट सोने के आभूषण पर 999 लिखा होता है, जबकि 23 कैरेट पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 750 लिखा होता है।

यहां जाने अपने शहर में कीमतें
देश भर में सोने के आभूषणों की कीमत उत्पाद शुल्क, राज्य करों और मेकिंग चार्ज के कारण बदलती रहती है। आप अपने शहर सोने की कीमत मोबाइल पर भी चेक कर सकते हैं। इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक आप सिर्फ 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देकर प्राइस चेक कर सकते हैं। आप जिस नंबर से मैसेज करते हैं उसी नंबर पर आपके मैसेज आ जाएगा। इस तरह आप घर बैठे सोने के लेटेस्ट रेट जान लेंगे।

Share:

Next Post

पूर्व अमेरिकी जनरल का दावा, 10 दिन में पस्त हो जाएगी पुतिन की सेना !

Tue Mar 15 , 2022
वाशिंगटन । यूक्रेन (Ukraine) पर हमले के 20वें दिन रूस (Russia) के निशाने पर यूक्रेन (Ukraine) के दो दर्जन से अधिक शहर हैं। इनमें से 19 शहरों में रेड एलर्ट जारी कर दिया गया है। इस बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की (President Volodymyr Zelensky) ने नाटो को चेतावनी दी है कि जल्द ही उनकी […]