व्‍यापार

आज फिर महंगा हुआ सोना, चांदी भी उछली


नई दिल्ली। लगातार दो दिनों की गिरावट के बाद आज शुक्रवार को भारतीय बाजारों में सोने की कीमतें बढ़ीं और सोने (Gold) के साथ-साथ चांदी(Silver) भी उछली। एमसीएक्स (MCX) पर दिसंबर का सोना वायदा 0.28 फीसदी बढ़कर 50,425 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया, जबकि चांदी वायदा 0.7 फीसदी बढ़कर 60,577 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई। पिछले सत्र में, सोना 0.45 फीसदी लुढ़का था, जबकि चांदी सपाट स्तर पर थी।

वैश्विक बाजारों में इतना रहा दाम
वैश्विक बाजारों में अमेरिकी डॉलर कमजोर हुआ और सोने की कीमत में तेजी दर्ज की गई। लेकिन अमेरिकी प्रोत्साहन पैकेज को लेकर अनिश्चितता के बीच लाभ सीमित रहा। वैश्विक बाजारों में आज हाजिर सोना 0.2 फीसदी ऊपर 1,870.0 डॉलर  (Dollar) प्रति औंस पर आ गया। डॉलर सूचकांक 0.14 फीसदी नीचे था।

Share:

Next Post

जानियें: आज के शुभ कार्य के लिए शुभ मुहूर्त क्‍या है

Fri Oct 30 , 2020
आज का दिन शुक्रवार 30 अक्‍टूबर 2020 दोस्‍तों आज का दिन शुक्रवार का दिन जो एक पावन दिन है । आज का दिन आपके लिए शुभ और मंगलमय हो इसकी हम कामना करतें हैं , अगर आज के दिन आप कोई शुभ कार्य करने का सोंच रहें हैं तो हम आपकों बताएंगें की आज शुभ […]