व्‍यापार

Gold Silver Price Today : 47137 रुपये प्रति 10 ग्राम है सोने की वायदा कीमत, जानिए है चांदी का दाम

नई दिल्ली। आज घरेलू बाजार में सोने की वायदा कीमत में मामूली बढ़त आई। एमसीएक्स पर सोना वायदा 47137 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। वहीं चांदी की वायदा कीमत 61724 रुपये प्रति किलोग्राम पर सपाट रही। पीली धातु पिछले साल के उच्चतम स्तर (56200 रुपये प्रति 10 ग्राम) से अब भी 9,063 रुपये नीचे है। घरेलू डीलरों को उम्मीद है कि इस त्योहारी सीजन में और ग्राहक आएंगे। अगस्त में सोने के अधिक आयात के बावजूद, भारत में सोने की भौतिक मांग कमजोर रही। सितंबर के 45,700 रुपये के स्तर के मुकाबले सोने की कीमत ऊपर है।

वैश्विक बाजारों में इतनी है कीमत
वैश्विक बाजारों में, सोने की दरें आज सपाट थीं। मुद्राओं की एक टोकरी के मुकाबले डॉलर एक साल के उच्च स्तर के करीब पहुंच गया। एक मजबूत डॉलर अन्य मुद्रा धारकों के लिए सोना अधिक महंगा बनाता है। हाजिर सोना 1,753.77 डॉलर प्रति औंस पर सपाट रहा। अन्य कीमती धातुओं में, हाजिर चांदी 0.2 फीसदी गिरकर 22.52 डॉलर प्रति औंस हो गई, जबकि प्लैटिनम 0.5 फीसदी गिरकर 1003.87 डॉलर प्रति औंस हो गया। निवेशक बढ़ते ऊर्जा संकट और बढ़ती मुद्रास्फीति के बारे में चिंतित हैं।


सोने के कारोबारी बुधवार को जारी होने वाले अमेरिकी उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के आंकड़ों पर ध्यान देंगे। विश्लेषकों का मानना है कि कीमतों का दबाव ऊंचा बना रहेगा। इस बीच, गोल्डमैन सैक्स ग्रुप इंक के अर्थशास्त्रियों ने उपभोक्ता खर्च में देरी से वसूली को दोष देते हुए, इस साल और अगले साल अमेरिकी विकास के लिए पूर्वानुमानों में कटौती की है।

कमजोर निवेशक रुचि को दर्शाता है ईटीएफ 
स्वर्ण ईटीएफ सोने की कीमत पर आधारित होते हैं। पीली धातु के दाम में आए उतार-चढ़ाव पर ही इसका दाम भी घटता-बढ़ता है। मालूम हो कि ईटीएफ का प्रवाह सोने में कमजोर निवेशक रुचि को दर्शाता है। एक मजबूत डॉलर अन्य मुद्राओं के धारकों के लिए सोने को अधिक महंगा बनाता है।

Share:

Next Post

‘कम्प्यूटर’ फिर इंस्टॉल होगा उपचुनाव में

Tue Oct 12 , 2021
कांग्रेस की मदद के बहाने फिर एमपी में इंट्री की कोशिश करेंगे कम्प्यूटर बाबा इंदौर। गोम्मटगिरि की टेकरी पर कब्जा कर आश्रम बनाने और उस पर से अवैध कब्जा हटाने के बाद कम्प्यूटर बाबा (Computer Baba) प्रदेश की राजनीति से गायब हो गए थे, लेकिन अब उपचुनाव (By elections) के बहाने एक बार फिर वे […]