व्‍यापार

Gold Silver Price Today: सोना हो गया महंगा, चांदी का भाव भी उछला, खरीदने से पहले यहां जानें अपने शहर का भाव


नई दिल्ली। मंगलवार को कीमती धातुओं की कीमत में जारी गिरावट पर ब्रेक लग गया। अगर आप सोने-चांदी के आभूषण खरीदने का मन बना रहे हैं तो घर ने निकलने से पहले इनकी ताजा कीमत जरूर चेक कर लें, ये आपके लिए फायदेमंद रहेगा।

एमसीएक्स पर मंगलवार को सोने की कीमत 0.20 फीसदी बढ़ गई, वहीं दूसरी ओर चांदी के दाम में भी 0.65 फीसदी की तेजी आई है। इस बढ़त के बाद सोने का भाव बढ़कर 51,061 रुपये प्रति दस ग्राम पर, जबकि चांदी की कीमत टूटकर 62,505 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई है।


यहां बता दें कि आभूषण बनाने के लिए ज्यादातर 22 कैरेट का ही इस्तेमाल होता है। कुछ लोग 18 कैरेट सोने का भी इस्तेमाल करते हैं। आभूषण पर कैरेट के हिसाब से हॉल मार्क बना होता है। 24 कैरेट सोने के आभूषण पर 999 लिखा होता है, जबकि 23 कैरेट पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 750 लिखा होता है।

देश भर में सोने के आभूषणों की कीमत उत्पाद शुल्क, राज्य करों और मेकिंग चार्ज के कारण बदलती रहती है। आप अपने शहर सोने की कीमत मोबाइल पर भी चेक कर सकते हैं। इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक आप सिर्फ 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देकर प्राइस चेक कर सकते हैं। आप जिस नंबर से मैसेज करते हैं उसी नंबर पर आपके मैसेज आ जाएगा। इस तरह आप घर बैठे सोने के लेटेस्ट रेट जान लेंगे।

Share:

Next Post

श्रीलंका में हालात बेकाबू, प्रधानमंत्री के घर में लगाई आग, कर्फ्यू लगाया गया

Tue May 10 , 2022
कोलंबो। श्रीलंका में लगातार जारी आर्थिक (Continued economic growth in Sri Lanka) व राजनीतिक संकट के बीच आखिर श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे (Sri Lankan Prime Minister Mahinda Rajapaksa) ने इस्तीफा दे दिया है। प्रधानमंत्री के इस्तीफे की मांग कर रहे प्रदर्शनकारियों को उनके समर्थकों का गुस्सा झेलना पड़ा है। यहां तक कि प्रधानमंत्री महिंदा […]