व्‍यापार

Gold-Silver Price Today: सोने का दाम फिसला, चांदी भी टूटी, खरीदने से पहले जानें अपने शहर का भाव


नई दिल्ली। कीमती धातुओं के दाम में गिरावट का दौर जारी है। ऐसे में अगर आप सोने और चांदी के आभूषण खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपके पास बेहतरीन मौका है। लेकिन घर ने निकलने से पहले इनके ताजा भाव जान लेना आपके लिए फायदेमंद रहेगा। गुरुवार को एमसीएक्स पर सोने की कीमत 0.02 फीसदी की गिरावट के साथ 51,586 रुपये पर आ गई, जबकि चांदी के दाम में 0.05 फीसदी की कमी आई है। इसके बाद चांदी का भाव टूटकर 66,275 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया है।

इस तरह चेक करते हैं शुद्धता
यहां बता दें कि आभूषण बनाने के लिए ज्यादातर 22 कैरेट का ही इस्तेमाल होता है। कुछ लोग 18 कैरेट सोने का भी इस्तेमाल करते हैं। आभूषण पर कैरेट के हिसाब से हॉल मार्क बना होता है। 24 कैरेट सोने के आभूषण पर 999 लिखा होता है, जबकि 23 कैरेट पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 750 लिखा होता है।


यहां जानें अपने शहर में कीमतें
देश भर में सोने के आभूषणों की कीमत उत्पाद शुल्क, राज्य करों और मेकिंग चार्ज के कारण बदलती रहती है। आप अपने शहर सोने की कीमत मोबाइल पर भी चेक कर सकते हैं। इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक आप सिर्फ 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देकर प्राइस चेक कर सकते हैं। आप जिस नंबर से मैसेज करते हैं उसी नंबर पर आपके मैसेज आ जाएगा। इस तरह आप घर बैठे सोने के लेटेस्ट रेट जान लेंगे।

Share:

Next Post

PM मोदी को राम CM योगी को कृष्ण बताने पर युवक की पिटाई, 5 के खिलाफ FIR दर्ज

Thu Apr 7 , 2022
बरेली। उत्‍तरप्रदेश (UP) के बरेली में प्रधानमंत्री (PM)और मुख्यमंत्री (CM) को राम और कृष्ण का अवतार बताना एक मुस्लिम युवक को मंहगा पड़ गया। इस बात को लेकर उसके पड़ोस में रहने वाले कुछ लोगों ने उसे जमकर पीटा। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। फिलहाल पीड़ित इस समय जिला अस्पताल में भर्ती […]