करियर

ITBP में बिना परीक्षा नौकरी पाने का सुनहरा मौका, बस करना होगा ये काम

नई दिल्ली: भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल (ITBP) में नौकरी (Naukri) पाने का एक अच्छा मौका है. ITBP ने कांस्टेबल/जनरल ड्यूटी (स्पोर्ट्सपर्सन) के पदों (ITBP Recruitment 2023) पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार ITBP की आधिकारिक वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. इन पदों के लिए उम्मीदवारों के लिए आवेदन प्रक्रिया 20 फरवरी से शुरू हो गई है.

ITBP Bharti 2023 के लिए उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://www.itbpolice.nic.in/ के जरिए भी आवदेन कर सकते हैं. साथ ही इस लिंक https://recruitment.itbpolice.nic.in/ पर क्लिक करके इन पदों (ITBP Recruitment 2023) से संबंधित आधिकारिक नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं. ITBP Recruitment 2023 के तहत कुल 71 पदों को भरा जाएगा.

रिक्ति विवरण : यह भर्ती अभियान कांस्टेबल/ जनरल ड्यूटी (स्पोर्ट्सपर्सन) की 71 रिक्तियों को भरने के लिए आयोजित किया जा रहा है.

आयु सीमा : उम्मीदवार जो भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनकी आयु 21 मार्च, 2023 को 18 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए.


याद रखने वाली जरूरी बातें

  • ITBP Bharti के लिए आवेदन शुरू होने की तिथि- 20 फरवरी
  • ITBP Bharti के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि- 21 मार्च

आवश्यक योग्यता : उम्मीदवारों जो इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए इच्छुक हैं, उनके पास आधिकारिक नोटिफिकेशन में दिए गए संबंधित योग्यता होनी चाहिए.

आवेदन शुल्क : यूआर/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस श्रेणी के पुरुष उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 100 रुपये का भुगतान करना होगा. अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति और महिला उम्मीदवारों से संबंधित उम्मीदवारों को शुल्क का भुगतान करने से छूट दी गई है.

ITBP Recruitment 2023 के लिए वेतन : जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए चयनित किए जाते हैं, तो उन्हें सैलरी के तौर पर 21700 से 69100 रुपये दिए जाएंगे.

Share:

Next Post

आवारा कुत्तों का आतंक, छीन लिया घर का चिराग, नोच-नोच कर मार डाला

Tue Feb 21 , 2023
हैदराबाद: आवारा कुत्तों के हमले से एक बच्चे की वीभत्स मौत का मामला सामने आया है. घटना 19 फरवरी की बताई जा रही है, जहां पांच साल के बालक प्रदीप पर आवारा कुत्तों ने हमला कर उसे मार डाला. बच्चे पर कुत्तों द्वारा हमला करने के बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने […]