टेक्‍नोलॉजी

WhatsApp युजर्स के लिए खुशखबरी, पेमेंट फीचर में किये ये नये बदलाव


WhatsApp की पेमेंट सर्विस भारत में पिछले कई सालों से काम कर रही है। अपनी पेमेंट सर्विस को मजेदार बनाने के लिए कंपनी ने एक नया पेमेंट बैकग्राउंड फीचर पेश किया है। इस नए फीचर की मदद से आप यदि किसी को बर्थडे पर शुभकामना दे रहे हैं तो नए पेमेंट बैकग्राउंड में इस्तेमाल करके उसे कुछ खास अहसास करा सकते हैं। नए फीचर का अपडेट एंड्रॉयड और आईओएस दोनों के लिए आ गया है।

अब व्हाट्सएप के इस नए फीचर के काम करने के अंदाज पर बात करें तो उदाहरण के तौर पर यदि आप रक्षाबंधन के मौके पर पैसे भेज रहे हैं तो आप बैकग्राउंड इमेज के तौर पर रक्षाबंधन का थीम चुन सकते हैं। इसके अलावा WhatsApp ने जन्मदिन, पार्टी, छुट्टियों समेत कुल 7 बैकग्राउंड जोड़े हैं जिनका इस्तेमाल आप अपनी जरूरत के हिसाब से कर सकते हैं।

यदि आप इस फीचर का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो व्हाट्सएप एप में सेंड पेमेंट के विकल्प पर क्लिक करें। इसके बाद स्क्रीन पर बैकग्राउंड आईकन पर टैप करके और फिर पेमेंट बैकग्राउंड का चयन करें। टैप करने के बाद आपको कई तरह के विकल्प दिखेंगे जिनमें से आप किसी एक को चुन सकते हैं। बैकग्राउंड के साथ आप कोई नोट भी लिख सकते हैं। पेमेंट होने के बाद जिसे पेमेंट प्राप्त हुआ है उसे भी आपका पेमेंट थीम दिखेगा।



बता दें कि व्हाट्सएप एक नए फीचर की टेस्टिंग कर रहा है। इस फीचर के आने के बाद व्हाट्सएप यूजर्स की प्रोफाइल पर टैप करके स्टेटस देखा जाएगा। यह पूरी तरह से ट्विटर के फ्लीट फीचर जैसा होगा। फिलहाल स्टेटस के लिए एक अलग से सेक्शन है। नए फीचर के आने के बाद पहले से मौजूद स्टेटस सेक्शन को हटाया जा सकता है।

WABetaInfo की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि नए फीचर की टेस्टिंग हो रही है। नए फीचर को एंड्रॉयड के बीटा वर्जन 2.21.17.5 पर दिया गया है। बीटा टेस्टिंग का एक स्क्रीनशॉट भी सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है कि प्रोफाइल पर टैप करने का विकल्प है। टैप करने से पहले दो विकल्प मिलेंगे जिनमें पूछा जाएगा कि आप प्रोफाइल फोटो देखना चाहते हैं या स्टेटस?

Share:

Next Post

MP: कार्यशाला के सुझावों पर विचार के लिए बनेगी समिति, एक माह में देगी रिपोर्ट

Wed Aug 18 , 2021
भोपाल। प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को नगरीय क्षेत्र में बेहतर प्रबंधन तथा विकास कार्यशाला का आयोजन किया गया। मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि कार्यशाला में आये सुझावों पर विचार के लिये समिति गठित की जायेगी। समिति एक माह में रिपोर्ट देगी। रिपोर्ट के आधार पर […]