टेक्‍नोलॉजी

मोबाइल नंबर पोर्ट कराने वालों के लिए खुशखबरी, हर टैरिफ में मिलेगी SMS की सुविधा

नई दिल्‍ली । दूरसंचार नियामक ट्राई (Telecom Regulatory Trai) ने मोबाइल नंबर पोर्ट (mobile number port) कराने वाले ग्राहकों को सभी टैरिफ, वाउचर अथवा प्लान (Tariff, Voucher or Plan) में यह सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। ट्राई ने मंगलवार को कहा कि सभी दूरसंचार कंपनियां उपभोक्ता के मौजूदा टैरिफ, वाउचर अथवा प्लान में पोर्ट कराने की सुविधा शामिल करें। ट्राई के अनुसार, कंपनियां कई प्रीपेड वाउचर में आउटगोइंट एसएमएस (outgoing sms) की सुविधा नहीं देती हैं। इस कारण उपभोक्ता अपना नंबर पोर्ट कराने के लिए 1900 पर यूपीसी नंबर के लिए एसएमएस नहीं कर पाते हैं।

इसके लिए कंपनियां ग्राहकों को खाते में जरूरी बैलेंस रखने की बात कहती हैं। इससे जुड़ी शिकायतें मिलने पर ट्राई ने सभी प्रीपेड व पोस्टपेड ग्राहकों को तत्काल यह सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। अब ग्राहक के खाते में पर्याप्त बैलेंस नहीं होने या किसी टैरिफ में आउटगोइंग एसएमएस की सुविधा नहीं होने पर भी मोबाइल पोर्ट का संदेश भेजा जा सकेगा।


पूरा मामला क्या है?
दरअसल वोडाफोन आइडिया और एयरटेल के नए प्री-पेड प्लान के लॉन्च होने के बाद टेलीकॉम वॉचडॉग ने ट्राई से शिकायत की थी। वॉचडॉग का आरोप था कि एयरटेल और वोडाफोन आइडिया नंबर पोर्टेबिलिटी की सुविधा में रोड़ा अटका रहे हैं। नंबर पोर्टेबिलिटी के इच्छुक ग्राहकों को अपने मोबाइल नंबर से एक SMS भेज कर नंबर पोर्टेबिलिटी रिक्वेस्ट जनरेट करनी पड़ती है। बिना पोर्टेबिलिटी रिक्वेस्ट जनरेट किए नंबर पोर्ट नहीं हो सकता। वोडा-आइडिया और एयरटेल के कुछ नए टैरिफ प्लान्स में आउटगोइंग SMS की सुविधा ही नहीं है। ऐसे में वोडा-आइडिया और एयरटेल के ‘नो आउटगोंइंग SMS’ वाले प्लान्स के ग्राहक, पोर्टिंग के लिए जरूरी SMS नहीं भेज सकते।

मैसेज के लिए कम-से-कम 179 रुपये का रिचार्ज
वोडा-आइडिया की बात के 179 रुपये वाले प्लान में SMS की सुविधा है तो अगर ग्राहक नंबर पोर्ट करवाना चाहता है तो उसे कम से कम 179 रुपये वाला प्लान खरीदना पड़ेगा। इससे कम कीमत वाले प्लान में मैसेजिंग की सुविधा नहीं है। टेलीकॉम-वॉचडॉग ने इसे कंपनियों की चालबाजी और ग्राहकों के साथ अन्याय बताया था।

ट्राई को टेलीकॉम-वॉचडॉग के सेक्रेटरी विक्रम मित्तल ने पत्र लिखा था। मित्तल ने कहा था कि ट्राई ने ग्राहकों के हित में कोई एक्शन नहीं लिया है। SMS सर्विस सबसे कम कीमत के प्लान में भी होनी ही चाहिए। उन्होंने ट्राई से अनुरोध करते हुआ कहा था कि वह कंपनी के इन गलत कदमों पर तुरंत रोक लगाए।

Share:

Next Post

शुक्र के राशि परिवर्तन से इन 5 राशियों की चमकेगी किस्‍मत, मनोकामना होगी पूरी

Wed Dec 8 , 2021
नई दिल्ली। बुधवार को शुक्र का राशि परिवर्तन (Venus zodiac change) होने जा रहा है। ज्योतिष के जानकारों के अनुसार, शुक्र का राशि परिवर्तन का काफी महत्व होता है। शुक्र (Venus) मकर राशि (Capricorn entry) में प्रवेश करने जा रहे हैं। मकर राशि में पहले से ही शनि भी मौजूद हैं। शुक्र 30 दिसंबर तक […]