टेक्‍नोलॉजी

खुशखबरी: PUBG Mobile का Indian वेरिएंट Battlegrounds गेम इस दिन हो सकता है लॉन्‍च


PUBG Mobile का भारतीय वेरिएंट, Battlegrounds Mobile India, 18 जून को रिलीज हो सकता है। एक रिपोर्ट में कहा गया है कि यह लोकप्रिय गेम अब भारतीय वेरिएंट (Indian variants) के साथ जून की 18 तारीख को रिलीज किया जा सकता है। ज्ञात हो कि सितम्बर 2020 में भारत के अंदर पबजी मोबाइल को बैन कर दिया गया था। साउथ कोरियन डेवलेपर क्राफ्टन ने इसकी रिलीज डेट साझा नहीं की है मगर यह इसको अंतिम रूप में देने में लगी है। गूगल प्ले स्टोर पर यह गेम यूजर्स द्वारा पहले ही प्री-रजिस्टर होने की प्रकिया में है। वहीं इस गेम से जुड़े समुदाय का मानना है कि यह 10 जून को भारत में रिलीज किया जा सकता है।

Krafton ने Battlegrounds Mobile India को इस महीने की शुरुआत में घोषित किया था और इसके लिए प्री रजिस्ट्रेशन मंगलवार 18 मई को एंड्रॉयड यूजर्स के लिए शुरू कर दिए गए थे। यूजर्स अब इसकी अधिकारिक साइट के सपोर्ट पेज पर टकटकी लगाए हुए हैं कि डेवलेपर्स की तरफ से गेम की रिलीज डेट कब सामने आएगी। IGN India की एक रिपोर्ट कहती है कि यह गेम भारत में 18 जून को आ सकता है यानि इसकी प्री रजिस्ट्रेशन की शुरुआत के ठीक एक महीने के बाद। हालांकि Krafton ने इसकी कोई अधिकारिक घोषणा नहीं की है इसलिए इसे पूर्ण सत्य न माना जाए। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि गेम कम्यूनिटी का मानना है कि Battlegrounds Mobile India 10 जून को लॉन्च हो सकता है।



PUBG Mobile की तरह ही Battlegrounds Mobile India एक फ्री-टू-प्ले बैटल रॉयल गेम होगा। मगर इसमें कुछ हल्के फुल्के बदलाव मिलेंगे। Krafton ने कहा है कि इस गेम में एक्सक्लूसिव इन-गेम फीचर्स होंगी जैसे कि आउटफिट और ई-स्पोर्टस इकोसिस्टम जिसमें कि टूर्नामेंट और लीग भी होंगी। इन्होंने इसके एक मैप Sanhok को टीज किया है और गूगल प्ले स्टोर के पेज को भी टीज किया जिसमें दूसरे मैप भी दिखाई पड़ते हैं।

रोचक बात यह है कि गूगल प्ले स्टोर पर Battlegrounds Mobile India के लिए यूआरएल में ‘PUBG Mobile’ लिखा हुआ दिखाई पड़ता है। यह स्टोर पर इसकी SEO वैल्यू को बढ़ाने के लिए शायद डाला गया है। मगर क्राफ्टन ने इसके बारे में कोई सफाई नहीं दी है। इस गेम की रजिस्ट्रेशन केवल एंड्रॉयड यूजर्स के लिए एक्सक्लूसिव तौर पर चल रही हैं और इसके अधिकारिक लॉन्च के बाद यूजर्स अपने ईनाम का भी इसके लिए दावा कर सकते हैं।

Share:

Next Post

1 लाख वैक्सीन डोज निजी अस्पतालों ने मांगे

Fri May 21 , 2021
अलग-अलग दरों को लेकर उठाई आपत्तियां… दवा कारोबारियों ने भी मांगी वैक्सीन… अन्यथा जाएंगे हड़ताल पर इंदौर।  वैक्सीनेशन (Vaccination) धीमी गति से चल रहा है, क्योंकि डोज का ही टोटा है। मुख्यमंत्री (Chief Minister) ने निजी क्षेत्र के जरिए वैक्सीनेशन बढ़ाने के लिए औद्योगिक जगत से जुड़े लोगों से कल इंदौर में भी वेबिनार के […]