टेक्‍नोलॉजी

खुशखबरी! Samsung का 17 हज़ार वाला ये स्मार्टफोन सिर्फ 10,000 रुपये में लाएं घर

फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर मोबाइल बोनैन्ज़ा सेल (Mobile Bonanza Sale) 24 फरवरी) से शुरू हो गई है। सेल पांच दिन के लिए रखी गई है, जहां से स्मार्टफोन्स को भारी छूट पर घर लाया जा सकता है। फ्लिपकार्ट पर जारी हुए बैनर से पता चला है सैमसंग गैलेक्सी F41 को पहले से काफी कम कीमत में घर लाया जा सकता है। इस फोन की शुरुआती कीमत 16,999 रुपये रखी गई थी, लेकिन सेल से फोन को सिर्फ 15,499 रुपये में घर लाया जा सकता है। इतना ही नहीं अगर आप फोन को Flipkart Smart Upgrade का इस्तेमाल करते हैं तो आपको ये फोन 10,849 रुपये में मिल जाएगा।

Samsung Galaxy F41 की सबसे खास बात इसकी इनफिनिटी-U सुपर AMOLED डिस्प्ले, 64 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 6000mAh बैटरी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फोन के बेस मॉडल 6GB+64GB की कीमत 16,999 रुपये है, जबकि 6GB+128GB वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपये है। सैमसंग के इस डिवाइस में इंच का 6।4 इंच का sAMOLED Infinity-U डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजॉलूशन 1080×2400 पिक्सल्स और आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। Samsung के 6000mAh बैटरी वाले फोन को काफी कम कीमत में घर लाया जा सकता है। Samsung के 6000mAh बैटरी वाले फोन को काफी कम कीमत में घर लाया जा सकता है।

यह फोन कंपनी के Exynos 9611 प्रोसेसर के साथ आता है। फोन एंड्रॉयड 10 बेस्ड सैमसंग के OneUI स्किन के साथ आता है। गैलेक्सी F41 के रियर पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 64 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर, साथ ही 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। इसके अलावा सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। पावर के लिए Galaxy F41 में 6000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 15W फास्ट चार्जिंग के साथ आती है।

Share:

Next Post

संन्यास ले चुके Yusuf Pathan करेंगे मैदान में फिर वापसी

Sun Feb 28 , 2021
नई दिल्ली। हाल ही में क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करने वाले यूसुफ पठान, नमन ओझा और विनय कुमार पांच मार्च से यहां शुरू होने वाली सड़क सुरक्षा विश्व श्रृंखला (रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज) में इंडिया लीजेंड्स का प्रतिनिधित्व करेंगे। श्रीलंका को 1996 विश्व कप का खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले विस्फोटक सलामी […]