बड़ी खबर

भारत को डिजिटल बनाने में मदद करने के लिए गूगल की 5 नई पहल


नई दिल्ली । भारत (India) की बढ़ती डिजिटल अर्थव्यवस्था (Digital economy) के लाभों को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने के उद्देश्य से, टेक दिग्गज गूगल (Google) ने गुरुवार को भारत की डिजिटल परिवर्तन यात्रा (Digital transformation journey) में मदद करने के लिए 5 नई पहलों (5 New Initiatives) की घोषणा की।


कंपनी ने पहली बार गूगल असिस्टेंट-इनेबल्ड, एंड-टू-एंड वैक्सीन बुकिंग फ्लो के एक पायलट की घोषणा की जो उपयोगकर्ताओं को कोविन वेबसाइट पर टीकाकरण नियुक्ति की बुकिंग की प्रक्रिया के माध्यम से मार्गदर्शन करेगा।
कंपनी ने एक ब्लॉगपोस्ट में कहा, “हमने इस एकीकरण को सक्षम करने के लिए कोविन के साथ मिलकर काम किया है, जहां हर जगह लोग अधिक निर्देशित तरीके से आसानी से वैक्सीन के लिए अपॉइंटमेंट बुक कर सकेंगे।” यह फीचर अंग्रेजी और हिंदी, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, बंगाली, मराठी, तमिल और तेलुगु सहित आठ भारतीय भाषाओं में काम करेगा और यह 2022 की शुरुआत में शुरू होगा।

गूगल ने सर्च में एक फीचर की भी घोषणा की है जो उपयोगकर्ताओं को मूल रूप से अन्य भाषाओं में लिखे गए वेब पेजों तक पहुंचने और इसे उनकी पसंदीदा भाषा में देखने का विकल्प देगा। कंपनी के अनुसार, यह सुविधा अब स्थानीय भाषा के उपयोगकर्ताओं को खोज करने पर उच्च गुणवत्ता वाली वेब सामग्री उपलब्ध कराएगी और वे चाहें तो पृष्ठ को उसकी मूल स्रोत भाषा में देख सकेंगे। यह अब हिंदी, कन्नड़, तमिल, तेलुगु और मलयालम सहित पांच भारतीय भाषाओं में उपलब्ध है।

तकनीकी दिग्गज उन उपयोगकर्ताओं के लिए खोज परिणामों को जोर से सुनने की क्षमता पेश करके भारतीय भाषाओं में आवाज संचालित अनुभवों का विस्तार कर रहे हैं, जिन्हें सुनने के द्वारा जानकारी का उपभोग करना आसान लगता है। गूगल पे ऐप को और अधिक उपयोगकर्ता के अनुकूल बनाने के लिए, इसने ऐप पर हिंग्लिश के अतिरिक्त विकल्प- हिंदी और अंग्रेजी के एक संवादी हाइब्रिड की घोषणा की है। कंपनी ने कहा, “हिंग्लिश की शुरुआत गूगल पे के माध्यम से इन इंटरैक्शन को और भी सहज और स्वाभाविक बनाने का हमारा प्रयास है।”

स्थानीय अधिकारियों के सहयोग से, गूगल भारत में कई तरह के जलवायु संबंधी प्रयासों पर काम कर रहा है जो समय पर और महत्वपूर्ण जानकारी को सामने लाने और लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में मदद कर सकते हैं। गूगल सर्च में लेटेस्ट वायु गुणवत्ता जानकारी लाने के लिए गूगल ने केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के साथ भागीदारी की है। इसने चरम जलवायु परिस्थितियों के लिए मौसम अलर्ट शुरू करने के लिए भारतीय मौसम विभाग के साथ भी भागीदारी की है।

Share:

Next Post

स्पर्म क्वालिटी को बेहतर बनाती है रसोई में रखी यह एक चीज, डाइट में जरूर करें शामिल

Thu Nov 18 , 2021
अदरक में कई औषधीय गुण(medicinal properties) पाए जाते हैं और इसका इस्तेमाल कई बीमारियों के इलाज में भी किया जाता है। इन सबके अलावा अदरक का संबंध सेक्स ड्राइव (sex drive) से भी है। सदियों से अदरक से ऐसी पारंपरिक दवाएं बनाई जाती रही हैं जिन्हें सेक्स ड्राइव बढ़ाने में भी काफी कारगर पाया गया […]