टेक्‍नोलॉजी विदेश

Google: एंड्रॉयड यूजर्स को बड़ा तोहफा, अब एक साथ दो मोबाइल एप्स कर सकेंगे डाउनलोड

नई दिल्ली (New Delhi)। गूगल (Google) ने एंड्रॉयड यूजर्स (Android users) को एक बड़ा तोहफा (big gift) दिया है। एंड्रॉयड यूजर्स (Android users) को एक साथ दो एप को डाउनलोड करने में परेशानी होती थी जिसे अब गूगल Google ने दूर कर दिया है। यूजर्स अब एक साथ दो-दो एप्स को भी डाउनलोड (download multiple apps ) कर सकते हैं। इसके अलावा एक ही साथ कई सारे एप्स को अपडेट भी कर सकते हैं।


अभी तक Google Play Store पर एक से अधिक एप को डाउनलोड करने या अपडेट करने पर एक ही एप डाउनलोड या अपडेट होता था और अन्य पेंडिंग में होते थे लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। अब सभी सेलेक्टेड एप डाउनलोड या अपडेट होंगे।

गूगल फिलहाल इसकी टेस्टिंग कर रहा है और जल्द ही इसका अपडेट जारी किया जा सकता है। नए फीचर को गूगल प्ले-स्टोर के वर्जन नंबर 40.0.13 पर देखा जा सकता है। नए अपडेट के बाद यूजर्स को अपडेट ऑल का ऑप्शन मिलेगा। यह ऑप्शन मैनेज एप्स और डिवाइस सेक्शन में मिलेगा।

Share:

Next Post

कैसे देखते-देखते बदलने लगा कश्मीर

Mon Mar 11 , 2024
– आर.के. सिन्हा अगर किसी ने फैसला ही कर लिया है कि वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का विरोध करना नहीं छोड़ेगा तो बात अलग है, पर हाल ही में उनकी (मोदी जी) श्रीनगर यात्रा के समय जिस तरह का उमंग और उत्साह के साथ स्वागत हुआ उससे सारा देश आश्वस्त महसूस कर रहा है। एक […]